पलामू: जिले में डीसी शशि रंजन ने सोमवार को जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की है. बैठक में अवैध कब्जा समेत कई बिंदुओं पर समीक्षा की गई. बैठक में डीसी ने सभी अंचल अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में गैरमजरूआ जमीन का सर्वे कर अवैध कब्जा को हटाने का आदेश दिया गया है. बैठक में अपर समाहर्ता के अलावा जिले के सभी एसडीएम और अंचल अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-रांची: कांग्रेस ने मनाया अगस्त क्रांति दिवस, नेताओं ने किया महात्मा गांधी को याद
डीसी ने जारी किए आदेश
बैठक में पलामू डीसी ने सभी अधिकारियों को बिना वजह दाखिल खारिज के मामलों को रिजेक्ट न करने का आदेश दिया. 30 दिनों से अधिक लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित करने को कहा गया. बैठक में कहा गया कि सभी अंचल अधिकारी पीएम किसान पोर्टल पर निबंधित सभी किसानों का अप्रूवल अगले 3 दिनों के अंदर कर लें. डीसी ने कहा कि लंबित आवासीय स्थानीय और जाति प्रमाण पत्र का निष्पादन किया जाए. साथ ही बैठक में डीसी ने राजस्व संग्रहण को लेकर कई आदेश भी जारी किए.