पलामूः जिले की बेटियों ने अपनी कला के माध्यम से बेटियों को बचाने का संदेश दिया है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत यूथ सिंह नामधारी महिला कॉलेज में पेंटिंग निबंध सहित कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन समाज कल्याण विभाग की ओर से किया गया था. इस प्रतियोगिता में 24 से अधिक कॉलेजों की छात्राओं ने भाग लिया और बेटियों को बचाने का संदेश दिया.
जनता दरबार में डीसी ने 40 ग्रामीणों की सुनी समस्या
डीसी शशि रंजन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान डीसी ने 40 से अधिक ग्रामीणों की समस्या सुनी. अधिकतर समस्या जमीन विवाद से जुड़ी हुई थी. बिक्री मामले में संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया. डीसी प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन करते हैं.
इसे भी पढ़ें- रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, अक्षम और बुद्धिहीन है यह सरकार और सीएम
ऑटो में लड़कियों से अश्लील हरकत, हिरासत में लिया पुलिस
जिले के टाउन थाना क्षेत्र के बैरिया में ऑटो सवार लड़कियों के साथ ड्राइवर ने अश्लील हरकत की. वहीं दोनों लड़कियाों की ओर से शोर मचाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ऑटो ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाना ले गई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई. वहीं दोनों लड़कियां बाजार से अपने घर जा रही थी. इसी क्रम में ऑटो ड्राइवर ने दोनों के साथ अश्लील हरकत की.