ETV Bharat / state

पलामू: खाद्य पदार्थों में खतरनाक रंग की मिलावट, FSSAI की टीम कर रही जांच

खाने पीने की चीजों में सेहत के लिए खतरनाक कलर की मिलावट की जा रही है. इसको लेकर सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग और फूड सेफ्टी की टीम ने मेदिनीनगर के कई होटलों और रेस्टूरेंटों की जांच की. इस दौरान जांच टीम ने कई मिठाईयों में मिलावट को पकड़ा है.

dangerous color adulteration in foods in palamu
मिलावट की जांच करती फूड सेफ्टी टीम
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 6:55 PM IST

पलामू: जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के कई होटलों और रेस्टुरेंटों में खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावटी और दूषित समानों की जांच के लिए सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जांच की. इस दौरान कई होटलों के मिठाई में खतरनाक रंग के मिलावट की बात सामने आई है.

देखें पूरी खबर

लड्डू में खतरनाक रंग की मिलावट

अगर आप लड्डू खाने के शौकीन हैं, तो सावधान हो जाए. मेदिनीनगर के कई होटलों में बिक रही मिठाई और लड्डू में खतरनाक रंग की मिलावट हो रही है. इसको खाने से कई गंभीर बीमारी हो सकती है. एफएसएसएआई और फूड सेफ्टी की टीम ने जांच में पाया कि लड्डू में जो रंग मिलाया जा रहा है वह कपड़ों को रंगने में इस्तेमाल होता है, जबकि रंग के पैकेट में साफ लिखा हुआ है कि यह खाद्य पदार्थों में इस्तेमाल के लिए नहीं है. इसका खुलासा पलामू में एफएसएसएआई की टीम ने छापेमारी में की है. एफएसएसएआई और फूड सेफ्टी की टीम ने पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में कई होटल और रेस्टुरेंट की जांच की, जहां कई खाद्य पदार्थो में खतरनाक स्तर तक मिलावट की बात सामने आई है.

पनीर में मैदा की मिलावट

बता दें कि फूड सेफ्टी की टीम बीते दो दिनों से पलामू में कैंप कर रही है. यहां के होटलों और रेस्टुरेंट की खाद्य पदार्थों की जांच कर रही है. एफएसएसएआई के जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कई खाद्य पदार्थों में खतरनाक स्तर तक मिलावट की जा रही है. जांच के दौरान लड्डू में एक खास रंग की मिलावट सामने आई है. जो रंग खाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है उसे भी होटल संचालक इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसको खाने से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी भी हो सकती है. साथ ही पनीर में भी मिलावट पकड़ी गई है, पनीर बनाने के लिए मैदा और अन्य पदार्थों का इस्तेमाल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कर्नाटक की इंदिरा कैंटीन खाली बोतलों के बदले दे रही चाय

जांच के बाद सभी को चेतावनी जारी की गई है. फूड सेफ्टी ऑफिसर मनोज कुमार ने बताया कि यह शुरुआत है और आगे से इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. होटल और रेस्टुरेंट में खानों की जांच के दौरान किचन की भी जांच की जा रही है. पलामू के विभिन्न होटल और रेस्टुरेंट में खतरनाक स्तर तक मिलावट बिना किसी डर के किया जा रहा है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरुरत है.

पलामू: जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के कई होटलों और रेस्टुरेंटों में खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावटी और दूषित समानों की जांच के लिए सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जांच की. इस दौरान कई होटलों के मिठाई में खतरनाक रंग के मिलावट की बात सामने आई है.

देखें पूरी खबर

लड्डू में खतरनाक रंग की मिलावट

अगर आप लड्डू खाने के शौकीन हैं, तो सावधान हो जाए. मेदिनीनगर के कई होटलों में बिक रही मिठाई और लड्डू में खतरनाक रंग की मिलावट हो रही है. इसको खाने से कई गंभीर बीमारी हो सकती है. एफएसएसएआई और फूड सेफ्टी की टीम ने जांच में पाया कि लड्डू में जो रंग मिलाया जा रहा है वह कपड़ों को रंगने में इस्तेमाल होता है, जबकि रंग के पैकेट में साफ लिखा हुआ है कि यह खाद्य पदार्थों में इस्तेमाल के लिए नहीं है. इसका खुलासा पलामू में एफएसएसएआई की टीम ने छापेमारी में की है. एफएसएसएआई और फूड सेफ्टी की टीम ने पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में कई होटल और रेस्टुरेंट की जांच की, जहां कई खाद्य पदार्थो में खतरनाक स्तर तक मिलावट की बात सामने आई है.

पनीर में मैदा की मिलावट

बता दें कि फूड सेफ्टी की टीम बीते दो दिनों से पलामू में कैंप कर रही है. यहां के होटलों और रेस्टुरेंट की खाद्य पदार्थों की जांच कर रही है. एफएसएसएआई के जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कई खाद्य पदार्थों में खतरनाक स्तर तक मिलावट की जा रही है. जांच के दौरान लड्डू में एक खास रंग की मिलावट सामने आई है. जो रंग खाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है उसे भी होटल संचालक इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसको खाने से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी भी हो सकती है. साथ ही पनीर में भी मिलावट पकड़ी गई है, पनीर बनाने के लिए मैदा और अन्य पदार्थों का इस्तेमाल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कर्नाटक की इंदिरा कैंटीन खाली बोतलों के बदले दे रही चाय

जांच के बाद सभी को चेतावनी जारी की गई है. फूड सेफ्टी ऑफिसर मनोज कुमार ने बताया कि यह शुरुआत है और आगे से इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. होटल और रेस्टुरेंट में खानों की जांच के दौरान किचन की भी जांच की जा रही है. पलामू के विभिन्न होटल और रेस्टुरेंट में खतरनाक स्तर तक मिलावट बिना किसी डर के किया जा रहा है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरुरत है.

Intro:लड्डू में कपड़ो को रंगने वाला मिलाया जा रहा रंग, कई खाद पदार्थो में खतरनाक स्तर तक मिलावट

नीरज कुमार । पलामू

अगर आप लड्डू खाने के शौकीन हैं तो हो जाए सावधान। जो लड्डू आप खा रहे हैं उसमें खतरनाक रंग की मिलावट। लड्डू में जो रंग मिलाया गया है वह कपड़ो को रंगने में इस्तेमाल हो रहा है। जबकि रंग के पैकेट में साफ लिखा हुआ है कि यह आदमी के इस्तेमाल के लिए नही है। इसका खुलासा पलामू में FSSAI के टीम में छापेमारी हुआ है। FSSAI और फूड सेफ्टी की टीम ने पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में कई होटल और रेस्टुरेंट की जांच किया। जांच में कई खाद पदार्थो में खतरनाक स्तर तक मिलावट की गई है।


Body:फ़ूड सेफ्टी की टीम पलामू में दो दिनों तक कैम्प कर रही है। खाद पदार्थों की जांच कर रही है। FSSAI के जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कई खाद पदार्थ में खतरनाक स्तर तक मिलावट की गई है। लड्डू में एक खास रंग का मिलावट किया गया है जो आदमी के इस्तेमाल के लिए नही है। इस रंग से व्यक्ति को कैंसर भी हो सकता है। पनीर में भी मिलावट पकड़ी गई है पनीर में मैदा और अन्य पदार्थों का इस्तेमाल हो रहा है।


Conclusion:जांच के बाद सभी को चेतावनी जारी की गई है। फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर मनोज कुमार ने बताया कि यह शुरुआत आगे आगे से सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। होटल और रेस्टुरेंट में खानों की जांच के दौरान किचन की भी जांच की जा रही है।


पलामू के विभिन्न होटल और रेस्टुरेंट में ख़तरनाक स्तर तक मिलावट बिना किसी डर के किया जा रहा है। एक बार आप होटल और रेस्टूरेंट से कुछ खरीदने से पहले जरूर सोचे कि कंही आप मौत तो नही खरीद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.