पलामूः लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने एक फेरीवाले को गोली मार दी (criminals shot tradesman for opposing robbery ). घटना के वक्त फेरीवाला अपने पिता के साथ घर लौट रहा था. फेरीवाले के बांह पर गोली लगी है. गनीमत है कि उसे गंभीर जख्म नहीं हुआ. उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह घटना पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के जयनगरा की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें-खूंटी में छात्राओं से भरी ऑटो पलटी, सात घायल दो की हालत गंभीर
चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ के रहने वाले यशवंत प्रसाद चप्पल का कारोबार करते हैं और इसके लिए वे फेरी लगाते हैं. शुक्रवार को जयनगरा के इलाके में बाजार लगता है. कारोबार करने के बाद यशवंत प्रसाद अपने पिता के साथ बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर लूटपाट शुरू कर दिया. इस क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने यशवंत प्रसाद के करीब चार हजार रुपये भी लूट लिए. इसी दौरान यशवंत प्रसाद ने लूटपाट का विरोध किया तो बाइक सवार तीनों अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग की घटना में यशवंत प्रसाद को दाहिने हाथ के बांह में गोली लग गई.
चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर रही है. जख्मी यशवंत प्रसाद को पुलिस ने इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया. अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अपराधियों के बारे में पुलिस को कई अहम जानकारी भी मिली है. घटना की जानकारी मिलने के बाद यशवंत प्रसाद के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं.