ETV Bharat / state

पलामू में अपराधियों ने युवक से की लूटपाट, चाकू मारकर किया घायल

Criminals looted a young man in Palamu. पलामू में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बाइक पर आए अपराधियों ने युवक से पहले लूटपाट की फिर जख्मी कर भाग निकले.

Criminals looted a young man in Palamu
Criminals looted a young man in Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 5, 2023, 7:30 AM IST

पलामू: जिले में अपराधियों ने एक युवक को लूट लिया. घटना जपला-पथरा मार्ग पर लंगरकोट गांव के पास घटी है. अपराधियों ने लूटपाट करने के साथ-साथ युवक को मारकर जख्मी भी कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

युवक से लूटपाटः बता दें कि पलामू में जपला-पथरा मार्ग के लंगरकोट गांव के समीप अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने युवक सुनील कुमार राम की बाइक को ओवरटेक कर रुकवा कर मारपीट की. गर्दन पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सुनील कुमार राम का मोबाइल फोन और पांच हजार रुपए भी लेकर चंपत हो गए.

अस्पताल में चल रहा इलाजः गंभीर अवस्था में सुनील कुमार राम को ग्रामीणों ने तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया. घायल को मेदिनीनगर ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस के लिए कॉल किया गया. कॉल रिसीव नहीं होने की वजह प्राइवेट एंबुलेंस से मेदिनीनगर भेजा गया.

छानबीन में जुटी पुलिसः मालूम हो की जपला पथरा मार्ग के लंगरकोट के आस पास लूट की कई घटनाएं पूर्व में भी घट चुकी है. सुनील कुमार राम पथरा गांव का निवासी है. वह सोमवार की देर शाम जपला बाजार से अपने घर पथरा जा रहा था. इसी दौरान लंगरकॉट के समीप घटना घटी. घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद थाना पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. घटना का कारण लूट या कुछ और है, यह जांच का विषय है. घटना को अंजाम देने वाले बाइक पर सवार अपराधियों की संख्या दो या तीन थी, स्पष्ट नहीं हो पाया है.

पलामू: जिले में अपराधियों ने एक युवक को लूट लिया. घटना जपला-पथरा मार्ग पर लंगरकोट गांव के पास घटी है. अपराधियों ने लूटपाट करने के साथ-साथ युवक को मारकर जख्मी भी कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

युवक से लूटपाटः बता दें कि पलामू में जपला-पथरा मार्ग के लंगरकोट गांव के समीप अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने युवक सुनील कुमार राम की बाइक को ओवरटेक कर रुकवा कर मारपीट की. गर्दन पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सुनील कुमार राम का मोबाइल फोन और पांच हजार रुपए भी लेकर चंपत हो गए.

अस्पताल में चल रहा इलाजः गंभीर अवस्था में सुनील कुमार राम को ग्रामीणों ने तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया. घायल को मेदिनीनगर ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस के लिए कॉल किया गया. कॉल रिसीव नहीं होने की वजह प्राइवेट एंबुलेंस से मेदिनीनगर भेजा गया.

छानबीन में जुटी पुलिसः मालूम हो की जपला पथरा मार्ग के लंगरकोट के आस पास लूट की कई घटनाएं पूर्व में भी घट चुकी है. सुनील कुमार राम पथरा गांव का निवासी है. वह सोमवार की देर शाम जपला बाजार से अपने घर पथरा जा रहा था. इसी दौरान लंगरकॉट के समीप घटना घटी. घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद थाना पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. घटना का कारण लूट या कुछ और है, यह जांच का विषय है. घटना को अंजाम देने वाले बाइक पर सवार अपराधियों की संख्या दो या तीन थी, स्पष्ट नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद में व्यवसायी के मुंशी से लाखों की लूट, नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

धनबाद में फाइनेंशियल बैंक में 5 लाख से ज्यादा की लूट, विरोध करने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट

पिता ने बाइक दिलाने से किया इनकार तो पुत्र ने बाइक लूट की वारदात को दिया अंजाम, रांची में बाइक लूट के मामले में दो छात्र गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.