पलामू: पहले लेवी के लिए कॉल किया, कुछ घंटों बाद ही जेसीबी को फूंक दिया गया. दरसअल, पलामू के सतबरवा थाना ठेमी गांव में लेवी लेने के लिए एक जेसीबी को फूंक दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है और आगजनी की घटना को अंजाम देने वालों की तलाश की जा रही है. जेसीबी सतबरवा के रहने वाले कमलेश प्रसाद की है.
ये भी पढ़ें- Lohardaga news: करोड़ों के पुल निर्माण कार्य को नक्सलियों ने कराया बंद, दो वाहनों को किया आग के हवाले
कमलेश प्रसाद का जेसीबी इलाके में सरकारी योजनाओं में मिट्टी कटाई का काम करता है. पिछले दो वर्ष से कमलेश प्रसाद ठेमी गांव में जेसीबी को खड़ा करते थे. जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधी मौके पर पहुंचे थे और जेसीबी को आग के हवाले कर दिया है. सतबरवा थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. पीड़ित के आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया गया है और इलाके में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि मौके से कोई भी पर्चा बरामद नहीं हुआ है, घटना के पीछे आपराधिक तत्वों का हाथ है जिसे पुलिस चिन्हित कर रही है.
जानकारी के अनुसार कमलेश प्रसाद को शुक्रवार को लेवी के लिए कॉल आया था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने प्रसाद को कहा था कि "खुद कमाओ और दूसरों को भी कमाने दो" यह बोलकर उसने लेवी की रकम की मांग की थी. कमलेश प्रसाद ने पूरे मामले की जानकारी सतबरवा थाना को दी थी. शुक्रवार को लेवी वाले ने कॉल किया और शनिवार को आगजनी की घटना को अंजाम दे दिया. आगजनी की घटना में जेसीबी पूरी तरह से जल गई है. जिस इलाके में आगजनी की घटनाओं का अंजाम दिया गया है उस इलाके में भाकपा माओवादी, झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) और तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) का कभी प्रभाव था. तीनों नक्सल संगठनों का प्रभाव इलाके में कमजोर हो गया है और लंबे समय से इनकी कोई भी गतिविधि नहीं है.