पलामू: जिले में एक युवक संदिग्ध परिस्थिति में इलाज कराने लातेहार से एमएमसीएच पहुंचा. जिसके बाद डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दे दी. युवक को गोली लगी है. लेकिन युवक के दिए गए बयान पर पुलिस को भी शक है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Firing in Dhanbad: अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, घर से लाखों की संपत्ति लूटकर फरार
दरअसल, बरवाडीह का रहना वाला संदीप नाम का युवक तीन दोस्तों के साथ स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा था. बरवाडीह में उसने स्वास्थ्य कर्मियों को बताया कि चापाकल से उसे चोट लगी है. फिर वहां से भाग कर वह पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचा.
एमएमसीएच में डॉक्टरों ने जब इलाज के लिए पुलिस को सूचना देना चाही तो संदीप अपने दोस्तों के साथ फरार हो गया. बाद में वह दोबारा एमएमसीएच में इलाज के लिए पहुंचा, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है. संदीप ने लातेहार और पलामू पुलिस को बताया कि वह अपनी भाभी को लेकर रेलवे स्टेशन पर जा रहा था. इसी क्रम में चार अपराधी पहुंचे और उसका पर्स छीनने लगे. उसने अपराधियों का विरोध किया. इसी बीच अपराधियों ने उसे गोली मारी दी.
लातेहार पुलिस कर रही युवक से पूछताछ: मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि जख्मी युवक से लातेहार की पुलिस टीम पूछताछ कर रही है. पलामू और लातेहार की पुलिस युवक द्वारा दिए गए बयान की छानबीन कर रही है. लातेहार पुलिस के अनुसार युवक ने जो भी बात बताई है, वह संदिग्ध है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. लातेहार के बरवाडीह थाना प्रभारी श्री निवास कुमार का कहना है कि इस मामले में अभी तक किसी ने लिखित सूचना नहीं दी है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. पूरे मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.