पलामूः पलामू में एक महिला से आईफोन और महंगे गिफ्ट के नाम पर ठगी हुई है. घटना के बाद पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. पीड़ित महिला पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. दरअसल, महिला को कुछ दिनों पहले व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया था. मैसेज के माध्यम से महिला को आईफोन समेत कई महंगे गिफ्ट मिलने की जानकारी दी गई थी. जिसके बाद महिला ने गिफ्ट लेने की इच्छा जताई थी.
साइबर अपराधी ने झांसा देकर महिला से ठग लिए डेढ़ लाखः कुछ दिनों बाद महिला से कहा गया कि उसका गिफ्ट आ गया है और मुंबई कस्टम में फंसा हुआ है. गिफ्ट लेने के लिए कस्टम में कुछ रुपए देने होंगे. महिला ने शुरुआत में 13 हजार रुपए दिए थे. धीरे-धीरे महिला ने कस्टम के नाम पर ठग को डेढ़ लाख रुपए दे दिए. बाद में महिला को अहसास हुआ की वह ठगी की शिकार हो गई है. इसके बाद में महिला ने छतरपुर थाना पुलिस से मामले की शिकायत की. महिला द्वारा शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. महिला पलामू के ग्रामीण इलाके की रहने वाली हैं और परिवार खेती-किसानी से जुड़ा हुआ है.
पलामू के ग्रामीण इलाके से लगातार आ रहे ठगी के मामलेः गौरतलब हो कि पलामू के ग्रामीण इलाके में भी लोग इस तरह से ठगी का शिकार हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले एक महिला स्वास्थ्य कर्मी से ऑनलाइन गिफ्ट के नाम पर 2 लाख, 70 हजार रुपए की ठगी हुई थी. महिला स्वाथ्य कर्मी ने पलामू साइबर थाना में मामले में एफआईआर दर्ज करायी थी. पलामू पुलिस के लगातार जागरुकता अभियान चलाने के बावजूद लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. पलामू में इस तरह की ठगी से जुड़े कई केस विभिन्न थाना में रजिस्टर्ड हुए हैं.