ETV Bharat / state

नेपाल के नंबर से मिली थी शिवालया कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को धमकी, हमले के पीछे सुजीत सिन्हा गिरोह का हाथ होने की आशंका - पलामू न्यूज

एनएच-98 कंस्ट्रक्शन साइट पर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है. शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को नेपाल के नंबर से धमकी मिली थी.

Firing on NH 98 in Palamu
अस्पताल में घायल
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 5:19 PM IST

पलामू: नेशनल हाइवे 98 का फोरलेन कंस्ट्रक्शन कंपनी शिवालया पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. जख्मी ठेकेदार शिवजी दास के बयान के आधार पर अज्ञात अपराधियों खिलाफ पलामू के पिपरा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस की स्पेशल टीम हमला करने वाले अपराधियों खिलाफ कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी में पलामू पुलिस की आधा दर्जन से भी अधिक थानों की टीम शामिल है.

ये भी पढ़ें- Firing in Palamu: NH-98 कंस्ट्रक्शन साइट पर खड़े थे मजदूर, बाइक सवार अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, ठेकेदार घायल

मंगलवार को पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार में शिवालया की साइट पर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की थी. इस तारीख की घटना में ठेकेदार शिवजी दास को पैर में गोली लग गई थी, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए थे. जानकारी मिलने के बाद पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा, अजय कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और मामले की छानबीन शुरू की थी.

घटना के पीछे सुजीत सिन्हा गिरोह का हाथ: सिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हुए हमले के मामले में पलामू पुलिस को आशंका है कि सुजीत सिन्हा गिरोह ने इसे अंजाम दिया है. इस विषय में पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. पुलिस को यह भी आशंका है कि आपराधिक गिरोह दूसरे को फंसाने के लिए हमले से नाम जोड़ रहे हों. सुजीत सिन्हा फिलहाल खूंटी जेल में बंद है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ा हुआ मामला लगता है. पुलिस सभी तरह के गिरोहों के खिलाफ अभियान चला रही है. हमले में शामिल अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है और कई इलाकों में छापेमारी जारी है.

नेपाल के नंबर से मांगी गई थी रंगदारी: दरअसल, मई के पहले सप्ताह में शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अंकित गोयल के मोबाइल पर कॉल और व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से धमकी दी गई थी और रंगदारी की मांग की गई थी. इस संबंध में शिवालय कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर संजय कादियान ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. संजय कादियान हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि जिस नंबर से प्रोजेक्ट डायरेक्टर को रंगदारी और धमकी भरा कॉल मैसेज किया था वह नेपाल का है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंस्ट्रक्शन कंपनी से प्रोजेक्ट की लागत का दो प्रतिशत रंगदारी मांगी गई थी. नेपाल के नंबर से कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को कई धमकी भरे कॉल और व्हाट्सएप मैसेज गए थे. जिस नंबर से कंपनी को धमकी दी गई थी वह 13 डिजिट का है.

पलामू: नेशनल हाइवे 98 का फोरलेन कंस्ट्रक्शन कंपनी शिवालया पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. जख्मी ठेकेदार शिवजी दास के बयान के आधार पर अज्ञात अपराधियों खिलाफ पलामू के पिपरा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस की स्पेशल टीम हमला करने वाले अपराधियों खिलाफ कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी में पलामू पुलिस की आधा दर्जन से भी अधिक थानों की टीम शामिल है.

ये भी पढ़ें- Firing in Palamu: NH-98 कंस्ट्रक्शन साइट पर खड़े थे मजदूर, बाइक सवार अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, ठेकेदार घायल

मंगलवार को पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार में शिवालया की साइट पर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की थी. इस तारीख की घटना में ठेकेदार शिवजी दास को पैर में गोली लग गई थी, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए थे. जानकारी मिलने के बाद पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा, अजय कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और मामले की छानबीन शुरू की थी.

घटना के पीछे सुजीत सिन्हा गिरोह का हाथ: सिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हुए हमले के मामले में पलामू पुलिस को आशंका है कि सुजीत सिन्हा गिरोह ने इसे अंजाम दिया है. इस विषय में पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. पुलिस को यह भी आशंका है कि आपराधिक गिरोह दूसरे को फंसाने के लिए हमले से नाम जोड़ रहे हों. सुजीत सिन्हा फिलहाल खूंटी जेल में बंद है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ा हुआ मामला लगता है. पुलिस सभी तरह के गिरोहों के खिलाफ अभियान चला रही है. हमले में शामिल अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है और कई इलाकों में छापेमारी जारी है.

नेपाल के नंबर से मांगी गई थी रंगदारी: दरअसल, मई के पहले सप्ताह में शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अंकित गोयल के मोबाइल पर कॉल और व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से धमकी दी गई थी और रंगदारी की मांग की गई थी. इस संबंध में शिवालय कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर संजय कादियान ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. संजय कादियान हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि जिस नंबर से प्रोजेक्ट डायरेक्टर को रंगदारी और धमकी भरा कॉल मैसेज किया था वह नेपाल का है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंस्ट्रक्शन कंपनी से प्रोजेक्ट की लागत का दो प्रतिशत रंगदारी मांगी गई थी. नेपाल के नंबर से कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को कई धमकी भरे कॉल और व्हाट्सएप मैसेज गए थे. जिस नंबर से कंपनी को धमकी दी गई थी वह 13 डिजिट का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.