पलामूः बिहार के मुंगेर के इलाके के फेरीवालों का गिरोह रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. इस गिरोह में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. रेलवे पुलिस ने गिरोह से जुड़े हुए एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है.
रेलवे स्टेशन से महिला यात्री का जेवर से भरा बैग किया था गायबःरेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन से 12 दिसंबर को एक महिला के लाखों के जेवर की चोरी हुई थी. पीड़ित महिला नमिता देवी पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. जानकारी के अनुसार नमिता देवी पैसेंजर ट्रेन से रामगढ़ में अपने रिश्तेदार के यहां शादी में भाग लेने जा रहे थीं. इसी क्रम में डालटनगंज रेलवे स्टेशन से गहनों से भरा हुआ बैग चोरी हो गया था. बैग में करीब 8.50 लाख रुपए के जेवर थे. घटना के बाद पीड़ित महिला ने डालटनगंज रेल थाना में एफआईआर दर्ज करायी थी.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर तक पहुंची पुलिसः रेलवे पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें एक महिला और एक पुरुष गहनों से भरा बैग चोरी करते नजर आए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने विपिन कुमार मंडल नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. विपिन कुमार मंडल बिहार के मुंगेर के बलियारपुर का रहने वाला है.
गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में उगले गहरे राजः गिरफ्तार आरोपी विपिन कुमार मंडल ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मुंगेर के एक चोर गिरोह पलामू में सक्रिय है. गिरोह के लोग फेरीवाला का काम करते हैं. इस दौरान गिरोह के सदस्य रेल यात्रियों की गतिविधि पर बारीकी से नजर रखते हैं और उनके सामानों को चोरी करते हैं. आरोपी विपिन कुमार मंडल ने रेलवे पुलिस को बताया है कि नमिता देवी के जेवरात उसने और एक महिला साथी ने मिलकर गायब किए हैं. जेवरात उसके अन्य साथियों के पास है.
चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः इस संबंध में रेलवे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार विपिन कुमार मंडल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. फरार चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए रेल पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-
माओवादियों ने बदला कम्युनिकेशन का तरीका, संचार के लिए सोशल नेटवर्किंग का कर रहे इस्तेमाल!