ETV Bharat / state

Palamu Crime News: हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, युवक ने कहा- उसका हुआ था अपहरण - Jharkhand News

पलामू पुलिस ने गोलीकांड के आरोपी सूरज चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया था. किसी तरह भाग कर उसने बदमाशों के चंगुल से अपनी जान बचाई है.

Palamu Crime News
पलामू पुलिस गोलीकांड में आरोपी युवक की गिरफ्तारी
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 7:06 AM IST

Updated : Jun 24, 2023, 8:00 AM IST

पलामू: पुलिस ने रांची से एक युवक को गोलीकांड के मामले में गिरफ्तार किया है. गोलीकांड मामले में गिरफ्तार युवक ने पलामू पुलिस को बताया कि उसका अपहरण रांची में कर लिया गया था. गिरफ्तार युवक सूरज चंद्रवंशी ने बताया कि किसी तरह बचकर निकला था. युवक के बताने के बाद पलामू पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. अपहरण से जुड़े हुए तथ्यों को खंगाल रही है. गौरतलब है कि 21 जून को मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में राजू राम नाम के युवक को गोली मार दी गई थी. गोली मारने का आरोप सूरज पर ही लगा था.

ये भी पढ़ें:Crime News Palamu: दोस्त ने दुश्मनों का दिया साथ, पहले मिलकर पी शराब फिर करवा डाली हत्या

इस गोलीकांड के मामले में पुलिस छापेमारी करते हुए सूरज चंद्रवंशी को रांची के चुटिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. सूरज को गिरफ्तार करने के बाद पलामू पुलिस मेदिनीनगर लेकर आई है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सूरज ने पलामू पुलिस को कई अहम जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस आगे की जांच कर रही है. सूरज ने पुलिस को बताया है कि घटना को अंजाम देने के बाद उसे रांची चला गया था. रांची में स्टेशन के बाहर उसका स्कार्पियो सवार लोगों ने अपहरण कर लिया. अपहरण करने के अपराधी बाद उसे अज्ञात जगह पर लेकर जा रहे थे, इसी क्रम में स्कॉर्पियो से वह भाग निकला था.

इधर, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलीकांड का मुख्य आरोपी सूरज चंद्रवंशी रांची में छिपा हुआ है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है. टाउन थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. अपहरण की कहानी कितनी सच्ची है इसकी जांच की जा रही है.

दो गुटों के संघर्ष में चली गोली: दरअसल राजू राम गोलीकांड के दो गुटों की आपसी संघर्ष की कहानी है. पलामू चैनपुर थाना क्षेत्र में पंकज नाम के एक युवक का अपहरण करके पिटाई की गई थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मारपीट की घटना में शामिल कुछ आरोपी पंकज के दोस्त सूरज चंद्रवंशी के घर गए थे. इसी क्रम में फायरिंग की घटना हुई थी. फायरिंग की घटना में राजू को गोली लगी थी. राजूराम को गोली मारने का आरोप सूरज चंद्रवंशी पर लगा था. राजू राम को इलाज के लिए मेदिनीनगर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.

पलामू: पुलिस ने रांची से एक युवक को गोलीकांड के मामले में गिरफ्तार किया है. गोलीकांड मामले में गिरफ्तार युवक ने पलामू पुलिस को बताया कि उसका अपहरण रांची में कर लिया गया था. गिरफ्तार युवक सूरज चंद्रवंशी ने बताया कि किसी तरह बचकर निकला था. युवक के बताने के बाद पलामू पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. अपहरण से जुड़े हुए तथ्यों को खंगाल रही है. गौरतलब है कि 21 जून को मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में राजू राम नाम के युवक को गोली मार दी गई थी. गोली मारने का आरोप सूरज पर ही लगा था.

ये भी पढ़ें:Crime News Palamu: दोस्त ने दुश्मनों का दिया साथ, पहले मिलकर पी शराब फिर करवा डाली हत्या

इस गोलीकांड के मामले में पुलिस छापेमारी करते हुए सूरज चंद्रवंशी को रांची के चुटिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. सूरज को गिरफ्तार करने के बाद पलामू पुलिस मेदिनीनगर लेकर आई है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सूरज ने पलामू पुलिस को कई अहम जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस आगे की जांच कर रही है. सूरज ने पुलिस को बताया है कि घटना को अंजाम देने के बाद उसे रांची चला गया था. रांची में स्टेशन के बाहर उसका स्कार्पियो सवार लोगों ने अपहरण कर लिया. अपहरण करने के अपराधी बाद उसे अज्ञात जगह पर लेकर जा रहे थे, इसी क्रम में स्कॉर्पियो से वह भाग निकला था.

इधर, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलीकांड का मुख्य आरोपी सूरज चंद्रवंशी रांची में छिपा हुआ है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है. टाउन थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. अपहरण की कहानी कितनी सच्ची है इसकी जांच की जा रही है.

दो गुटों के संघर्ष में चली गोली: दरअसल राजू राम गोलीकांड के दो गुटों की आपसी संघर्ष की कहानी है. पलामू चैनपुर थाना क्षेत्र में पंकज नाम के एक युवक का अपहरण करके पिटाई की गई थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मारपीट की घटना में शामिल कुछ आरोपी पंकज के दोस्त सूरज चंद्रवंशी के घर गए थे. इसी क्रम में फायरिंग की घटना हुई थी. फायरिंग की घटना में राजू को गोली लगी थी. राजूराम को गोली मारने का आरोप सूरज चंद्रवंशी पर लगा था. राजू राम को इलाज के लिए मेदिनीनगर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.

Last Updated : Jun 24, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.