ETV Bharat / state

Murder In Palamu: नदी किनारे मिली युवक की लाश, हिरासत में दो महिला समेत तीन लोग - Crime News Palamu

पलामू में गुरसूती नदी से युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म मिले हैं. पुलिस ने आशंका जतायी है कि चाकू मारकर युवक की हत्या की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/14-August-2023/jh-pal-01-murder-in-palamu-pkg-7203481_14082023110407_1408f_1691991247_121.jpg
Murder Of Young Man With Knife
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 12:36 PM IST

पलामू: मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बैरिया में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. हत्या में बाद युवक के शव को नदी में फेंक दिया गया था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. आशंका जताई जा रही है शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर युवकों में आपसी विवाद हुआ होगा, जिसके बाद चाकू से गोद कर युवक की हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में दो महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें-Crime News Palamu: ऑटो में महिला की लाश, शिकंजे में ड्राइवर और यात्री

युवक के शरीर पर मिले हैं कई जख्मः पुलिस ने मृतक की पहचान बढकी बैरिया के रहने वाले बीरेंद्र भुइयां के रूप में की है. युवक के शरीर पर कई जगह पर चाकू से वार करने के जख्म मिले हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीरेंद्र ने कुछ दिनों पहले एक जमीन बेची थी. पुलिस जमीन विवाद में हत्या के बिंदु पर भी मामले की जांच कर रही है.

रविवार शाम से लापता था युवकः बताया जाता है कि बीरेंद्र रविवार की शाम अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने निकला था. जिसके बाद से युवक वापस घर नहीं लौटा था. परिजनों ने देर रात तक उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. इधर, सोमवार को मेदिनीनगर टाउन थाना को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव बैरिया के गुरसूती नदी में पड़ा हुआ है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. बाद में मृतक की पहचान बीरेंद्र भुइयां के रूप में की गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछः इस संबंध में मेदिनीनगर नगर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि युवक की चाकू से गोद कर हत्या की गई है. पुलिस ने जांच के दौरान कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल उन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.

पलामू: मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बैरिया में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. हत्या में बाद युवक के शव को नदी में फेंक दिया गया था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. आशंका जताई जा रही है शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर युवकों में आपसी विवाद हुआ होगा, जिसके बाद चाकू से गोद कर युवक की हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में दो महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें-Crime News Palamu: ऑटो में महिला की लाश, शिकंजे में ड्राइवर और यात्री

युवक के शरीर पर मिले हैं कई जख्मः पुलिस ने मृतक की पहचान बढकी बैरिया के रहने वाले बीरेंद्र भुइयां के रूप में की है. युवक के शरीर पर कई जगह पर चाकू से वार करने के जख्म मिले हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीरेंद्र ने कुछ दिनों पहले एक जमीन बेची थी. पुलिस जमीन विवाद में हत्या के बिंदु पर भी मामले की जांच कर रही है.

रविवार शाम से लापता था युवकः बताया जाता है कि बीरेंद्र रविवार की शाम अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने निकला था. जिसके बाद से युवक वापस घर नहीं लौटा था. परिजनों ने देर रात तक उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. इधर, सोमवार को मेदिनीनगर टाउन थाना को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव बैरिया के गुरसूती नदी में पड़ा हुआ है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. बाद में मृतक की पहचान बीरेंद्र भुइयां के रूप में की गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछः इस संबंध में मेदिनीनगर नगर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि युवक की चाकू से गोद कर हत्या की गई है. पुलिस ने जांच के दौरान कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल उन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.