पलामूः कहते हैं प्यार मिल जाए तो दुनिया का सबसे बड़ा सुख है, इस सुख को पाने के लिए लोग धन दौलत सब कुर्बान कर देते हैं. प्यार की जिद और चाहत में भला बुरा कुछ नजर नहीं आता है. इसी प्यार में कर्ज का इश्कनामा लिखा जा रहा है. प्रेम प्रसंग में ठगी के कई मामले पलामू जिला में लगातार आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- जिसे कहता था अपनी 'जान' एक दिन ले ली उसी की जान, शिकंजे में आया गुनहगार आशिक
प्यार में पहले विश्वास जीता जा रहा, विश्वास जितने के बाद प्यार के नाम पर कर्ज लिया जा रहा. कर्ज मिलते ही महिला या पुरूष फरार हो जा रहे हैं. इस तरह के मामलों में शिकार होने में वाले अधिकतर विवाहित पुरुष और महिलाएं हैं. पलामू पुलिस के समक्ष हर सप्ताह आठ से दस मामले ऐसे पहुंच रहे हैं, जहा प्यार के नाम पर कर्ज लिया गया और बाद में धोखा दिया गया. इस तरह के अधिकतर मामले ग्रामीण इलाकों से निकलकर सामने आ रहे है. कर्ज लेकर धोखा देने वालों में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. इस तरह के मामलों की जांच के बाद पुलिस को कई तरह की जानकारी मिली है और कई खुलासे हुए हैं.
केस स्टडी 01ः पलामू के चैनपुर के इलाके की एक महिला का अपने गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध हो गया था. महिला का पति बाहर में मजदूरी करता है. युवक ने प्रेम जाल में फंसा कर महिला को माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 40-40 हजार रुपये का चार ऋण दिलवाया और खुद पैसे रख लिए. युवक ने महिला को बताया कि वह कारोबार करना चाहता है इसलिए ऋण की जरूरत है इस ऋण को वह चुकता कर देगा, लोन का पैस लेकर उसका प्रेमी फरार हो गया. माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट ऋण को जमा करने के लिए महिला पर दबाव बनाने लगे. इसी क्रम में महिला का पति भी घर पहुंच गया और पूरे मामले की जानकारी उसे भी हो गई. बाद में पीड़ित महिला पुलिस के पास गयी और युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया. पुलिस ने जब मामले में महिला से पूछताछ किया तो पूरा मामला ऋण से जुड़ा हुआ निकल कर सामने आया.
केस स्टडी 02ः पलामू में एक ज्वेलरी दुकान में लूटपाट हुई थी. लूट कांड में अनुसंधान के क्रम में आरोपी के मोबाइल के सीडीआर खंगाला तो पुलिस को एक महिला का नंबर मिला. महिला और आरोपी के बीच प्रेम संबंध था. पुलिस ने जब महिला से पूछताछ शुरू किया तो पता चला कि आरोपी ने महिला को धोखा दिया है. आरोपी ने महिला के नाम पर सरकारी बैंक से पांच लाख रुपए का ऋण लिया है और उसे चुकता नहीं कर रहा है. लेकिन महिला अब मजबूरी में ऋण चुका रही है.
केस स्टडी 03ः पलामू की रहने वाली एक लड़की ने एक युवक को प्रेम जाल में फंसाया और 50-50 हजार रुपये का दो ऋण स्वीकृत करवाया. लोन पास होने के बाद लड़की ने युवक से पैसा लिया और दूसरे लड़के के साथ फरार हो गई.
छोटी छोटी रकम लिया जा रहा लोनः प्यार को विश्वास में लेकर ऋण लेने की घटनाओं में छोटी छोटी रकम का मामला निकल कर सामने आया है. अधिकतर ऋण 20 से 40 हजार रुपये के बीच में लिए गए हैं. इनमें अधिकतर वैसे ही महिलाएं अधिक हैं, जिनके पति बाहर मजदूरी करने गए है. प्यार और कर्ज के नाम पर ठगी को लेकर कई पीड़ित समाज में बदनामी के डर से मामले को पुलिस तक एफआईआर के लिए नहीं जाती हैं. इनमें से कई पीड़ितों ने पुलिस के समक्ष मौखिक रूप से ही शिकायत दर्ज करवाई है. प्यार में धोखाधड़ी को लेकर पलामू पुलिस के अधिकारियों ने आम लोगों से इस तरह के ठगी और धोखा से बचकर रहने की अपील की है.