पलामू: जिला में एक महिला की हत्या कर दी गयी. बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत अमझोर थाना के केरपा गांव निवासी बेलाल खान की पुत्री साबरीन खातून (23 वर्ष) की हत्या पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलडीहरी गांव स्थित ससुराल में बुधवार रात कर दी गई. ससुराल के लोगों ने साबरीन खातून के मायके बुधवार की रात 9 बजे फोन कर सूचना दी कि उनकी पुत्री बहुत बीमार है.
बेटी की बीमारी की खबर मिलते ही पिता बेलाल खान, भाई हाफिज अफगान खान व अन्य बलडीहरी गांव पहुंचे. उन्होंने घर का दरवाजा खुलवाया मगर किसी ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद उन्होंने हैदरनगर थाना को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने के बाद दरवाजा खोला गया, जहां कमरे से महिला का शव बरामद किया गया. पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेने के बाद पूछताछ की. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया।.
साबरीन खातून के पिता बेलाल खान ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2018 में अपनी पुत्री साबरीन खातून की शादी हैदरनगर के बलडीहरी गांव निवासी नफीस खान के पुत्र शाहबाज खान के साथ की थी. शादी के समय जितना संभव था, दहेज देकर बेटी को विदा किया. इसके बाद में दामाद शाहबाज खान ने सऊदी जाने के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग की. उन्होंने डेढ़ लाख रुपए देकर सऊदी अरब भेजा था, पर वो छह माह में ही वह वापस लौट गया. इसके बाद दोबारा दामाद को पैसा देकर विदेश भेजा.
इस बीच ससुर, सास, देवर और ननद लगातार साबरीन खातून को प्रताड़ित और मारपीट करते थे. पति भी फोन पर डांट-फटकार करता रहता था. दो बार इस मामले को लेकर पंचायती भी हुई थी मगर ससुराल के लोगों में कोई सुधार नहीं हुआ. साबरीन खातून के दो पुत्र हैं. इस घटना को लेकर एक पुत्र ने बताया कि उनकी मम्मी को दादा ने मारा है. महिला के गले में निशान पाये गये हैं. साबरीन खातून के पिता ने आरोप लगाया है कि ससुराल के लोगों ने उनकी पुत्री को गला दबाकर मार डाला है. उन्होंने हैदरनगर थाना प्रभारी को आवेदन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस मामले को लेकर हैदरनगर थाना प्रभारी आजाद अंसारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- दहेज के लिए 10 वर्षो में 466 हत्या, अब SP और Dysp स्तर के अधिकारी दहेज से जुड़े मुकदमों की करेंगे मॉनिटरिंग
इसे भी पढ़ें- दहेज लोभियों ने पीट पीटकर लड़की को किया अधमरा, पिता झारखंड-बिहार के थाने में लगा रहे चक्कर, फिर भी दर्ज नहीं हुआ मामला
इसे भी पढ़ें- Crime News Koderma: विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद, दहेज हत्या का आरोप