ETV Bharat / state

पलामू में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना की तैयारी पूरी, तीन स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम - Palamu Latest News in Hindi

पलामू में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना की तैयारी पूरी हो गई है. रविवार से मतगणना शुरू हो जाएगी. इसे लेकर मतगणना केंद्र पर तीन स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

Counting of votes for second phase
Counting of votes for second phase
author img

By

Published : May 21, 2022, 2:38 PM IST

पलामू: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) के दूसरे चरण की मतगणना रविवार से शुरू होगी. पलामू के मेदिनीनगर के बाजार समिति और छतरपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में मतगणना केंद्र बनाया गया है. दूसरे चरण में नौडीहा बाजार, छतरपुर, पाटन, नावाबाजार और पड़वा प्रखंड में मतदान हुआ था. दूसरे चरण में करीब 2.10 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.

इसे भी पढ़ें: दूसरे चरण के लिए वोटों की गिनती की तैयारी पूरी, रविवार सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना


तीन स्तर पर की सुरक्षा व्यवस्था: छतरपुर और मेदिनीनगर स्थित मतगणना केंद्र पर तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. किसी भी व्यक्ति के मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पहले चरण की मतगणना करीब तीन दिनों तक चली थी, इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की है. मतगणना के लिए सबसे अधिक पाटन के लिए 20, नावा बाजार के लिए 15, पड़वा के लिए 14, नौडीहा बाजार के लिए 13 और छतरपुर के लिए 18 टेबल बनाए गए हैं. मतगणना कार्य में करीब 500 कर्मियों की तैनाती की गई है.


इन पदों के लिए चुने जाएंगे प्रत्याशी: पलामू में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में (Secon Phase Voting of Panchayat Elction) 8 जिला परिषद सदस्य, 70 मुखिया, 84 पंचायत समिति सदस्य और 848 वार्ड सदस्यों को चुना जाना है. मतगणना कार्य सुबह आठ बजे से शुरू होगा जो रात आठ बजे तक चलेगा. गिनती पूरी नहीं होने की स्थिति में अगले दिन सुबह आठ बजे फिर से गिनती शुरू होगी.

पलामू: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) के दूसरे चरण की मतगणना रविवार से शुरू होगी. पलामू के मेदिनीनगर के बाजार समिति और छतरपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में मतगणना केंद्र बनाया गया है. दूसरे चरण में नौडीहा बाजार, छतरपुर, पाटन, नावाबाजार और पड़वा प्रखंड में मतदान हुआ था. दूसरे चरण में करीब 2.10 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.

इसे भी पढ़ें: दूसरे चरण के लिए वोटों की गिनती की तैयारी पूरी, रविवार सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना


तीन स्तर पर की सुरक्षा व्यवस्था: छतरपुर और मेदिनीनगर स्थित मतगणना केंद्र पर तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. किसी भी व्यक्ति के मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पहले चरण की मतगणना करीब तीन दिनों तक चली थी, इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की है. मतगणना के लिए सबसे अधिक पाटन के लिए 20, नावा बाजार के लिए 15, पड़वा के लिए 14, नौडीहा बाजार के लिए 13 और छतरपुर के लिए 18 टेबल बनाए गए हैं. मतगणना कार्य में करीब 500 कर्मियों की तैनाती की गई है.


इन पदों के लिए चुने जाएंगे प्रत्याशी: पलामू में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में (Secon Phase Voting of Panchayat Elction) 8 जिला परिषद सदस्य, 70 मुखिया, 84 पंचायत समिति सदस्य और 848 वार्ड सदस्यों को चुना जाना है. मतगणना कार्य सुबह आठ बजे से शुरू होगा जो रात आठ बजे तक चलेगा. गिनती पूरी नहीं होने की स्थिति में अगले दिन सुबह आठ बजे फिर से गिनती शुरू होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.