पलामू: मेदिनीनगर नगर निगम पिछले 24 घंटे से चर्चा का केंद्र बना हुआ है. निगम में पिछले 24 घंटों में हाई प्रोफाइल ड्रामा हुआ है. नगर निगम का एक कर्मचारी एक वार्ड आयुक्त के व्यवहार से नाराज होकर आत्महत्या का प्रयास किया. कर्मचारी शुक्रवार की रात आत्महत्या के लिए रेलवे ट्रैक पर पंहुचा था लेकिन मौके पर ही कुछ निगमकर्मी और पुलिस पंहुच गए जिस कारण उसे आत्महत्या से बचा लिया गया.
जानकारी के अनुसार निगम का एक कर्मी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इलाके में सेनेटाइज कर रहा था. जिस इलाके में वह गया था वंहा के वार्ड आयुक्त के साथ उसकी बहस हो गई. बहस के बाद मामले में मेयर और डिप्टी मेयर ने कर्मचारी को हटाने का आदेश जारी किया. जिसके बाद कर्मचारी आत्महत्या के लिए प्रयास किया.
ये भी देखें- ETV भारत की पहल से लोगों को मिला राशन, मुखिया ने दिया धन्यवाद
कर्मचारी की पत्नी ने पुलिस और उसके सहयोगियों को बताया था कि वह आत्महत्या के लिए घर से भागे है. जिसके बाद पुलिस और निगम कर्मी सक्रिय हुए और कर्मचारी को बचाया गया. नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद ने कहा कि कर्मचारी को नौकरी से हटाया नहीं गया है. मामले में जांच के बाद ही किसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.