पलामू: जिले के हुसैनाबाद स्थित अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई. सफाईकर्मी प्रदीप राम को पहला टीका लगाया गया. डॉक्टरों की टीम ने गुलदस्ता देकर प्रदीप राम को सम्मानित किया. इसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों को भी टीका लगाया गया.
एसीडओ कमलेश्वर नारायण ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी का टीकाकरण जरूरी है. चरणबद्ध तरीके से सभी को टीका लगाया जाएगा. लोग अपनी बारी का इंतजार करें. कोरोना से बचाव के लिए यह टीका प्रभावी है.