पलामू: पलामू रिमांड होम में कोरोना विस्फोट हुआ है. रिमांड होम में बंद 29 नाबालिग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रिमांड होम में फिलहाल 67 नाबालिग बंदी हैं. रिमांड होम की वार्डन पहले से कोरोना पॉजिटिव हैं. रिमांड होम नया कंटेनमेंट जोन बन गया है.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार से लड़की की तरफ दौड़ रही थी मौत, जानिए फिर क्या हुआ
बड़ी संख्या में नाबालिगों के पॉजिटिव आने के बाद डीडीसी शेखर जमुआर और समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने रिमांड होम का जायजा लिया और पूरी रिपोर्ट डीसी को सौंपी. समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया कि रिमांड होम में डॉक्टर और मेडिकल कर्मियों की तैनाती का आग्रह किया गया है. रिमांड होम के अंदर आइसोलेशन वॉर्ड बनाया जाएगा.
407 नए केस मिले, एक की मौत
पलामू में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 407 नए केस मिले हैं. यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. मेदिनीनगर नगर निगम नया हॉट स्पॉट बना है. यहां कोरोना के 119 लोग कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं. पलामू में गुरुवार को कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई हैं, वह तरहसी का रहने वाला था.