पलामू: जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के मुंदरिया पंचायत भवन में तीन कोरोना मरीज के साथ कुल 22 अन्य क्वॉरेंटाइन में थे. तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज को देर रात सतबरवा के तुंबागाड़ा स्थित कोविड 19 अस्पताल में भर्ती किया गया. जबकि अन्य 19 लोगों को पीएमसीएच के जीएनएम कॉलेज के भवन में भर्ती किया गया है.
पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि और एसपी अजय लिंडा ने कोरोना प्रभावित गांव जुरू में रात एक बजे तक कैंप किया. तीनों मरीज जुरू गांव के रहने वाले हैं. गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. गांव में करीब 200 जवानों की तैनाती की गई है और चारों तरफ से बैरिकेडिंग की जा रही है. बता दें कि रांची के डोरंडा के इलाके में तीनों रहते थे. तीनों कोरोना पॉजिटिव दोस्त हैं और तीनों की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष है. वहीं, तीनों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है.
ये भी पढ़ें- राज्य के 10 वें जिले पलामू में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 67
जानकारी के अनुसार तीनों रांची के डोरंडा के इलाके में रहते थे और कांटा टोली के इलाके में फल बेचा करते थे. तीनों रांची के हॉटस्पॉट के इलाके से फल को खरीदते थे. वहीं, पुलिस तीनों से संपर्क उनके संपर्क के आने वाले लोगों का पता लगा रही है. तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज का पलामू पुलिस कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन को पुलिस खंगालेगी. तीनों 12 अप्रैल को रांची से अपने घर लेस्लीगंज के जुरू के इलाके में पंहुचे थे. जिसके बाद सभी को मुंदरिया के पंचायत भवन में क्वॉरेंटाइन किया गया था. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम 7 किलोमीटर के दायरे में हेल्थ चेकिंग अभियान चला रही है. वहीं, देर रात गांव को सेनेटाइज किया गया और पंचायत भवन को भी सेनेटाइज किया गया है.