ETV Bharat / state

पलामूः बंगाल से पलामू पहुंचा कोरोना पाॅजिटिव मरीज, प्रशासन ने घर को किया सील - बंगाल से कोरोना संक्रमित मरीज के आने पर खलबली

पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एक कोरोना पाॅजिटिव के पलामू आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. मरीज जिला के हैदरनगर अपने घर पहुंचा. जिसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में मरीज के घर की घेराबंदी कर दी गई है. साथ ही उस क्षेत्र में आने-जाने पर रोक लगा दी गई है.

कोरोना पाॅजिटिव मरीज पलामू में आया
कोरोना पाॅजिटिव मरीज पलामू में आया
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 6:44 PM IST


पलामूः पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज के हैदरनगर आने की खबर से स्वास्थ्य विभाग और आम लोगों में हड़कंप मच गया है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि फिलहाल कोरोना पाॅजिटिव मरीज और उसके एक साथी को चैकड़ी के कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. डॉ. अशोक ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति से उनकी ट्रेवल हिस्ट्री ली गई है. वह किसी के संपर्क में नहीं आया है.

डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि 13 जुलाई को बंगाल में सैंपल देने के बाद निजी वाहन से अपने घर हैदरनगर आ गया था. घर आने के बाद उसकी 14 जुलाई को पॉजिटिव रिपोर्ट आई. 3 दिन घर में रहने के बाद 17 जुलाई को हैदरनगर पीएचसी पहुंचकर जानकारी दी. मरीज के अनुसार वह घर के किसी व्यक्ति के भी संपर्क में नहीं आया है. वह घर के एक अलग कमरे में रहा है. उनमें किसी तरह के कोई लक्षण नहीं मिले है.

डॉक्टर ने बताया कि पाॅजिटिव मरीज के घर के 16 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव और थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पाॅजिटिव मरीज के घर की घेराबंदी कर दी गई है. उस क्षेत्र में आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. फिलहाल पुलिस वहां कैंप कर रही है.

सेंटर में भर्ती 18 संदिग्धों में 10 की रिपोर्ट निगेटिव
डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि पहले से चैकड़ी के कोविड केयर सेंटर में 18 कोरोना संदिग्ध भर्ती थे. 10 लोगों की सैंपल जांच के लिए भेजी गई थी. सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि पहले से भर्ती अन्य 8 पाॅजिटिव मरीज के साथ आए एक व्यक्ति का भी सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा.

बंगाल से कैसे हैदरनगर पहुंचा पाॅजिटिव मरीज ?
बंगाल से हैदरनगर के पहुंचे कोरोना पाॅजिटिव मरीज से चिकित्सकों ने बात की. उन्होंने जाना कि पाॅजिटिव होने के बावजूद उसे कैसे आने दिया गया. मरीज ने बताया कि उसका सैंपल 13 जुलाई को लेने के बाद उसे छोड़ दिया गया था. उसमें किसी तरह का कोई लक्षण भी नहीं था.

यह भी पढ़ेंः गुरुवार को 4 कोरोना संक्रमितों की मौत, मिले 229 कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 4,805

वह घर के लिए निजी वाहन से रवाना हो गया. 14 जुलाई को घर आने के बाद उसे जानकारी मिली कि उसका जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है. उसने बताया कि वह आने के बाद घर या बाहर किसी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आया है. उसने आने के बाद खुद को क्वारेंटाइन कर लिया था. रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के 3 दिन बाद उसने हैदरनगर पीएचसी पहुंचकर डॉ. अशोक कुमार को जानकारी दी. उसकी बातें सुनकर स्वास्थ्य कर्मियों के होश उड़ गए.उन्होंने तत्काल उसे एंबुलेंस बुलाकर कोविड केयर सेंटर चैकड़ी भेज दिया. उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश का इंतजार किया जा रहा है.


पलामूः पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज के हैदरनगर आने की खबर से स्वास्थ्य विभाग और आम लोगों में हड़कंप मच गया है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि फिलहाल कोरोना पाॅजिटिव मरीज और उसके एक साथी को चैकड़ी के कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. डॉ. अशोक ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति से उनकी ट्रेवल हिस्ट्री ली गई है. वह किसी के संपर्क में नहीं आया है.

डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि 13 जुलाई को बंगाल में सैंपल देने के बाद निजी वाहन से अपने घर हैदरनगर आ गया था. घर आने के बाद उसकी 14 जुलाई को पॉजिटिव रिपोर्ट आई. 3 दिन घर में रहने के बाद 17 जुलाई को हैदरनगर पीएचसी पहुंचकर जानकारी दी. मरीज के अनुसार वह घर के किसी व्यक्ति के भी संपर्क में नहीं आया है. वह घर के एक अलग कमरे में रहा है. उनमें किसी तरह के कोई लक्षण नहीं मिले है.

डॉक्टर ने बताया कि पाॅजिटिव मरीज के घर के 16 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव और थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पाॅजिटिव मरीज के घर की घेराबंदी कर दी गई है. उस क्षेत्र में आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. फिलहाल पुलिस वहां कैंप कर रही है.

सेंटर में भर्ती 18 संदिग्धों में 10 की रिपोर्ट निगेटिव
डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि पहले से चैकड़ी के कोविड केयर सेंटर में 18 कोरोना संदिग्ध भर्ती थे. 10 लोगों की सैंपल जांच के लिए भेजी गई थी. सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि पहले से भर्ती अन्य 8 पाॅजिटिव मरीज के साथ आए एक व्यक्ति का भी सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा.

बंगाल से कैसे हैदरनगर पहुंचा पाॅजिटिव मरीज ?
बंगाल से हैदरनगर के पहुंचे कोरोना पाॅजिटिव मरीज से चिकित्सकों ने बात की. उन्होंने जाना कि पाॅजिटिव होने के बावजूद उसे कैसे आने दिया गया. मरीज ने बताया कि उसका सैंपल 13 जुलाई को लेने के बाद उसे छोड़ दिया गया था. उसमें किसी तरह का कोई लक्षण भी नहीं था.

यह भी पढ़ेंः गुरुवार को 4 कोरोना संक्रमितों की मौत, मिले 229 कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 4,805

वह घर के लिए निजी वाहन से रवाना हो गया. 14 जुलाई को घर आने के बाद उसे जानकारी मिली कि उसका जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है. उसने बताया कि वह आने के बाद घर या बाहर किसी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आया है. उसने आने के बाद खुद को क्वारेंटाइन कर लिया था. रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के 3 दिन बाद उसने हैदरनगर पीएचसी पहुंचकर डॉ. अशोक कुमार को जानकारी दी. उसकी बातें सुनकर स्वास्थ्य कर्मियों के होश उड़ गए.उन्होंने तत्काल उसे एंबुलेंस बुलाकर कोविड केयर सेंटर चैकड़ी भेज दिया. उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश का इंतजार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.