पलामू: झारखंड में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है. पलामू में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं. गुरुवार को एसपी गोपनीय कार्यालय में कोरोना ने दस्तक दे दिया है. एसपी गोपनीय कार्यालय के 6 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही गुरुवार को जिले से कुल 20 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और प्रशासन इसकी व्यापक तैयारी कर रहा है.
गुरुवार को पलामू के एसपी गोपनीय कार्यालय से मिले कोरोना संक्रमितों में अधिकतर होमगार्ड के जवान हैं. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एसपी गोपनीय कार्यालय को बंद कर दिया गया है, गोपनीय कार्यालय को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. गुरुवार को पलामू में एक साथ 21 कोरोना पॉजिटिव मिले है. जबकि 7 लोग ठीक हो कर घर लौटे हैं. बुधवार को पलामू में 67 कोरोना मरीज मिले थे. जिसमें 16 सीआरपीएफ के जवान, 8 पुलिस जवान, 9 जैप के जवान, 3 बैंक कर्मी शामिल थे. बैंक कर्मियों के पॉजिटिव मिलने के बाद पलामू के इलाके में संचालित तीसरा सबसे बड़ा बैंक पंजाब नेशनल बैंक को बंद कर दिया गया था.
गुरुवार को पलामू में लेस्लीगंज के इलाके में तैनात दो डॉक्टर भी पॉजिटिव मिले है. जबकि अधिकतर लोग कंटेंमेंट जोन में हैं. बुधवार को पलामू में मिले 67 में 13 कोरोना मरीज मेदिनीनगर के पॉश इलाका बैंक कॉलोनी में मिले थे. जबकि जिले के मशहूर आंख-कान के डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले है. सभी को इलाज के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.