पलामू: जिले की बेटी समृद्धि की जान नहीं बच पाई. रात 2 बजे के करीब रांची के मेडिका में उसकी मौत हो गई. समृद्धि कोविड-19 से जूझ रही थी और उसके फेफड़े 90 प्रतिशत तक संक्रमित हो गए थे. समृद्धि की मदद के लिए कई लोग सामने आए थे.
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी 10 लाख रुपये दिए थे. मंगलवार शाम तक करीब 13 लाख रुपये जमा हो गए थे. समृद्धि को डॉक्टरों ने ECMO पर रखने की सलाह दी थी. झारखंड में सिर्फ एक ही ECMO मशीन है. उस पर मरीज होने के कारण समृद्धि को ECMO नहीं मिल पाया. उसका इलाज रांची के आलम हॉस्पिटल में चल रहा था. मंगलवार की देर शाम समृद्धि को मेडिका में भर्ती कराया गया था.
समृद्धि के मौसेरे भाई अमर्त्य ने ट्वीट कर लोगों से मदद मांगी थी. मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को मदद करने को कहा था. युवाओं ने विधायक कुणाल षाड़ंगी को भी ट्वीट किया, जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने 10 लाख की आर्थिक मदद की थी. मंगलवार दोपहर तक घोषणा के बावजूद समृद्धि को कहीं से मदद नहीं मिल पाई. मंगलवार दोपहर बाद समृद्धि को मदद मिलनी शुरु हुई. सीएम ने भी मदद की घोषणा की थी मगर कोई मदद नहीं मिल पाई.