ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: पलामू में सैकड़ों जोड़ों की शादियां टली, लगातार कैंसिल हो रही हैं मैरिज हॉल की बुकिंग - marriages of hundreds of couples postponed in palamu

कोरोना महामारी से देश की अर्थव्यवस्था को भारी क्षति पहुंची है. इस विपदा के कारण सभी क्षेत्रों के व्यापारियों को प्रतिदिन भारी नुकसान हो रहा है. पलामू में भी शादियों के इस सीजन में करोड़ों का व्यापार प्रभावित हो रहा है.

पलामू में सैकड़ों जोड़ों की शादियां टली
पलामू में सैकड़ों जोड़ों की शादियां टली
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 1:37 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 1:46 PM IST

पलामूः कहते है ऊपर वाले जोड़ी बनाकर भेजते हैं और मिलने का वक्त भी तय करते हैं, लेकिन जोड़ी और उसके मिलन के बीच कोरोना वायरस आ गया है. कोरोना वायरस लोगों के प्यार भरे सपनो को तोड़ रहा है. इसके कारण पलामू में अनेक शादियां टल रही हैं.

पलामू में सैकड़ों जोड़ों की शादियां टली.

सबसे ज्यादा नुकसान शादी हॉल संचालकों को हो रहा है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. लॉकडाउन के कारण आवश्यक सेवाओ को ही जारी रखा गया है. 14 अप्रैल को दूसरी बार लॉकडाउन को बढ़ाकर 3मई तक कर दिया गया.

14 अप्रैल को ही खरमास समाप्त हो गया और इसी दिन से शादी के शुभ मुहूर्त शुरू हो गए हैं. लॉकडाउन के कारण अब सैकड़ों शादियों को टाल दिया गया है.

होटल, मैरिज हॉल संचालक लौटा रहे हैं एडवांस

14 अप्रैल से लेकर 3 मई तक सैकड़ों लोगों ने शादी के लिए मैरेज हाल, गाड़ी, टेंट आदि की एडवांस बुकिंग की. अब सभी एडवांस को लौटाने लगे हैं. कई होटल और मैरिज हाल ने बुकिंग लेना ही बंद कर दिया है .

पलामू के बड़े होटल क्राउन प्लाजा के मालिक ने बताया कि अब तक लाखों का नुकसान हुआ है. उन्होने एक दर्जन से अधिक लोगों के बुकिंग का एडवांस वापस किया है.

पलामू में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा द्वारा संचालित गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल जो बेहद ही कम राशि लेकर हॉल देता है उसने भी करीब एक दर्जन बुकिंग रद्द कर दी है. सभा सेवा भाव से कम राशि लेता है. उसके संचालक त्रिलोक सिंह बताते है कि दर्जनों लोग दूसरी डेट की बुकिंग लेकर पंहुचे थे, लेकिन नवम्बर दिसंबर के लिए अभी बुकिंग नहीं हो रही.

यह भी पढ़ेंः रांचीः हिंदपीढ़ी में उपद्रव के नामजद आरोपी फरार, तलाश में पुलिस, इलाके में पुलिस की दबिश

शादियों के टलने से करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है. शादी और उसके आयोजन जुड़े सभी को भारी नुकसान हुआ है. पलामू में करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है. टेंट हाउस, वाहन मालिक, कपड़ा दुकान, गहना दुकान, होटल, मैरिज हाल संचालक और उसके कामगारों को सीधे नुकसान हुआ है.

पलामूः कहते है ऊपर वाले जोड़ी बनाकर भेजते हैं और मिलने का वक्त भी तय करते हैं, लेकिन जोड़ी और उसके मिलन के बीच कोरोना वायरस आ गया है. कोरोना वायरस लोगों के प्यार भरे सपनो को तोड़ रहा है. इसके कारण पलामू में अनेक शादियां टल रही हैं.

पलामू में सैकड़ों जोड़ों की शादियां टली.

सबसे ज्यादा नुकसान शादी हॉल संचालकों को हो रहा है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. लॉकडाउन के कारण आवश्यक सेवाओ को ही जारी रखा गया है. 14 अप्रैल को दूसरी बार लॉकडाउन को बढ़ाकर 3मई तक कर दिया गया.

14 अप्रैल को ही खरमास समाप्त हो गया और इसी दिन से शादी के शुभ मुहूर्त शुरू हो गए हैं. लॉकडाउन के कारण अब सैकड़ों शादियों को टाल दिया गया है.

होटल, मैरिज हॉल संचालक लौटा रहे हैं एडवांस

14 अप्रैल से लेकर 3 मई तक सैकड़ों लोगों ने शादी के लिए मैरेज हाल, गाड़ी, टेंट आदि की एडवांस बुकिंग की. अब सभी एडवांस को लौटाने लगे हैं. कई होटल और मैरिज हाल ने बुकिंग लेना ही बंद कर दिया है .

पलामू के बड़े होटल क्राउन प्लाजा के मालिक ने बताया कि अब तक लाखों का नुकसान हुआ है. उन्होने एक दर्जन से अधिक लोगों के बुकिंग का एडवांस वापस किया है.

पलामू में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा द्वारा संचालित गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल जो बेहद ही कम राशि लेकर हॉल देता है उसने भी करीब एक दर्जन बुकिंग रद्द कर दी है. सभा सेवा भाव से कम राशि लेता है. उसके संचालक त्रिलोक सिंह बताते है कि दर्जनों लोग दूसरी डेट की बुकिंग लेकर पंहुचे थे, लेकिन नवम्बर दिसंबर के लिए अभी बुकिंग नहीं हो रही.

यह भी पढ़ेंः रांचीः हिंदपीढ़ी में उपद्रव के नामजद आरोपी फरार, तलाश में पुलिस, इलाके में पुलिस की दबिश

शादियों के टलने से करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है. शादी और उसके आयोजन जुड़े सभी को भारी नुकसान हुआ है. पलामू में करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है. टेंट हाउस, वाहन मालिक, कपड़ा दुकान, गहना दुकान, होटल, मैरिज हाल संचालक और उसके कामगारों को सीधे नुकसान हुआ है.

Last Updated : Apr 16, 2020, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.