ETV Bharat / state

पलामू: कालेज के शासी निकाय की बैठक, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा - पलामू में शासी निकाय की बैठक में कई विंदुओं पर चर्चा

पलामू के हुसैनाबाद स्थित शहीद भगत सिंह इंटर महाविद्यालय परिसर में शासी निकाय की बैठक हुई. बैठक में स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री सह शासी निकाय के अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह उपस्थित थे. जिसमें कई महत्वपूरण बिंदुओं पर चर्चा हुई.

पलामू में कालेज के शासी निकाय की बैठक
पलामू में कालेज के शासी निकाय की बैठक
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 10:27 PM IST

पलामू: जिला के हुसैनाबाद स्थित शहीद भगत सिंह इंटर महाविद्यालय परिसर में रविवार को शासी निकाय की बैठक हुई. बैठक में स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री सह शासी निकाय के अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह उपस्थित रहे. इस दौरान कमलेश कुमार सिंह ने कॉलेज में शिक्षण व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा कैसे मिले इसपर विस्तृत चर्चा की.

कई मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक में महाविद्यालय में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विचार विमर्श किया गया. जैक से अनुमति के बाद कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया, साथ-साथ वितीय वर्ष 2018-19 और 2019-20 के आय व्यय के अनुमोदन के साथ भविष्य निधि और इनकम टैक्स के पत्र पर चर्चा हुई. बैठक में शिक्षक, शिक्षकेतर, कर्मचारियों के 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया. सेवानिवृत कर्मचारियों के मुद्दे पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. छात्रों की संख्या और शिक्षण सुविधा के लिए अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव लिया गया. अनुकंपा पर नियुक्त कर्मचारियों के वेतन मानदेय निर्धारण के मुद्दे पर भी चर्चा की गयी.

ये भी पढ़ें- दुर्गा पूजा को लेकर रांची नगर निगम चला रहा रात्रिकालीन विशेष सफाई अभियान, सेनेटाइजेशन का भी काम

क्या है विधायक का कहना

बैठक में विधायक सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि आपसी समन्वय से क्षेत्र में बेहत्तर शैक्षणिक माहौल कायम करने की दिशा में सभी को तत्पर रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बेहत्तर शिक्षण सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए वो हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं. उन्होंने शिक्षकों और कर्मियों को कॉलेज में अच्छी शिक्षा का बेहतर वातावरण बनाने की दिशा में कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र शिक्षा में कैसे आगे हो, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है. शिक्षण संस्थानों को भी संकल्प के साथ काम करना होगा.

ये लोग रहे मौजूद

मौके शासी निकाय के सचिव अखिलेश्वरी सिंह उर्फ अजीत सिंह, पलामू डीइओ उपेंद्र नारायण, एसडीओ कमलेश्वर नारायण, प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, टीआर अरविंद कुमार सिंह, सदस्य एसी मिश्रा, शिक्षाविद सुरेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे.

पलामू: जिला के हुसैनाबाद स्थित शहीद भगत सिंह इंटर महाविद्यालय परिसर में रविवार को शासी निकाय की बैठक हुई. बैठक में स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री सह शासी निकाय के अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह उपस्थित रहे. इस दौरान कमलेश कुमार सिंह ने कॉलेज में शिक्षण व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा कैसे मिले इसपर विस्तृत चर्चा की.

कई मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक में महाविद्यालय में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विचार विमर्श किया गया. जैक से अनुमति के बाद कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया, साथ-साथ वितीय वर्ष 2018-19 और 2019-20 के आय व्यय के अनुमोदन के साथ भविष्य निधि और इनकम टैक्स के पत्र पर चर्चा हुई. बैठक में शिक्षक, शिक्षकेतर, कर्मचारियों के 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया. सेवानिवृत कर्मचारियों के मुद्दे पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. छात्रों की संख्या और शिक्षण सुविधा के लिए अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव लिया गया. अनुकंपा पर नियुक्त कर्मचारियों के वेतन मानदेय निर्धारण के मुद्दे पर भी चर्चा की गयी.

ये भी पढ़ें- दुर्गा पूजा को लेकर रांची नगर निगम चला रहा रात्रिकालीन विशेष सफाई अभियान, सेनेटाइजेशन का भी काम

क्या है विधायक का कहना

बैठक में विधायक सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि आपसी समन्वय से क्षेत्र में बेहत्तर शैक्षणिक माहौल कायम करने की दिशा में सभी को तत्पर रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बेहत्तर शिक्षण सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए वो हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं. उन्होंने शिक्षकों और कर्मियों को कॉलेज में अच्छी शिक्षा का बेहतर वातावरण बनाने की दिशा में कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र शिक्षा में कैसे आगे हो, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है. शिक्षण संस्थानों को भी संकल्प के साथ काम करना होगा.

ये लोग रहे मौजूद

मौके शासी निकाय के सचिव अखिलेश्वरी सिंह उर्फ अजीत सिंह, पलामू डीइओ उपेंद्र नारायण, एसडीओ कमलेश्वर नारायण, प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, टीआर अरविंद कुमार सिंह, सदस्य एसी मिश्रा, शिक्षाविद सुरेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.