पलामूः खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Yatra ) के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिनों तक पलामू में प्रवास करेंगे. गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन गढ़वा में जोहार यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से पलामू पहुंचेंगे और मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निरीक्षण करेंगे.
यह भी पढ़ेंः 16 दिसंबर को देवघर आएंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, करेंगे खतियानी जोहार यात्रा
मेडिकल कॉलेज जाने से पहले मुख्यमंत्री पहले चैनपुर के बरांव जाएंगे, जहां सखी मंडल से मुलाकात करने का कार्यक्रम तय किया गया है. हालांकि, इस कार्यक्रम का अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन पलामू परिसदन में रात्रि विश्राम करेंगे और इस दौरान पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन पलामू समाहरणालय में पलामू और गढ़वा के विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस दौरान मुख्य सचिव, डीजीपी सहित कई विभागों के सचिव भी मौजूद रहेंगे. विकास योजनाओं की समीक्षा के बाद सीएम हेमंत सोरेन पलामू के मेदिनीनगर स्थित शिवाजी मैदान में खतियानी जोहार यात्रा के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. शिवाजी मैदान में यात्रा को संबोधित करने के बाद सीएम हेलीकॉप्टर से रांची लौट जाएंगे.
हेमंत सोरेन के पलामू और गढ़वा दौरे को लेकर ढाई हजार से भी अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. आधा दर्जन से अधिक डीएसपी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. कार्यक्रम स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. सीएम के आगमन को लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में व्यवस्था दुरुस्त किया जा रहा है. इसके साथ ही समाहरणालय में आयोजित बैठक की भी तैयारी की जा रही है.