पलामूः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 घंटे से अधिक समय पलामू प्रमंडल में गुजारेंगे (CM Hemant Soren stay in Palamu Division). इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन गढ़वा में खतिहान जोहार यात्रा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री गुरुवार को एक बजे गढ़वा के टाउन हॉल स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे (Khatiyani Johar Yatra in Garhwa). उसके बाद वह सड़क मार्ग से पलामू पहुंचेंगे.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा, गढ़वा से होगी शुरुआत
पलामू में सीएम हेमंत सोरेन परिसदन में रुकेंगे और अगले दिन जिला में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू प्रमंडल में पहली बार राजनीतिक कारणों से दौरे पर हैं. हालांकि इस दौरान कुछ सरकारी कार्यक्रम भी शामिल किए गए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू दौरे के दौरान किसी भी सरकारी भवन थाना या अन्य सरकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल और छात्रावास का निरीक्षण करने वाले हैं. सीएम का पलामू के चैनपुर में सखी मंडल से मुलाकात का कार्यक्रम रखा गया था लेकिन इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. पलामू परिसदन में सीएम रुकेंगे और देर रात इलाके का निरीक्षण करेंगे. शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन पलामू समाहरणालय में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे जबकि शिवाजी मैदान में खतिहान जोहार यात्रा को संबोधित करेंगे.
चार हजार से अधिक जवानों की तैनातीः सीएम हेमंत सोरेन के पलामू और गढ़वा दौरे को लेकर चार हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर जैप आईआरबी और जिला बल की तैनाती की गई है. पलामू और गढ़वा में 4000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही 6 से अधिक डीएसपी जबकि 24 के करीब इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है.