पलामूः आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू के हरिहरगंज के खड़गपुर पंचायत से ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया. यह पंचायत पलामू का अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है और नक्सल हिंसा के लिए चर्चित रहा है. खड़गपुर में नक्सलियों के खौफ से कई दशक तक पूल नहीं बन पाया था. अब पंचायत मुख्यधारा से जुड़ गया है. पहली बार कोई सीएम ने पंचायत के साथ संवाद स्थापित किया
-
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM पलामू में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए। पलामू के 21 प्रखण्ड के 265 पंचायत एवं 05 नगर पंचायत में शिविर का आयोजन किया जा रहा। करीब 400 शिविर के माध्यम से लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।@SarkarApkeDwar pic.twitter.com/Gwd4HxjWDm
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM पलामू में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए। पलामू के 21 प्रखण्ड के 265 पंचायत एवं 05 नगर पंचायत में शिविर का आयोजन किया जा रहा। करीब 400 शिविर के माध्यम से लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।@SarkarApkeDwar pic.twitter.com/Gwd4HxjWDm
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 1, 2023मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM पलामू में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए। पलामू के 21 प्रखण्ड के 265 पंचायत एवं 05 नगर पंचायत में शिविर का आयोजन किया जा रहा। करीब 400 शिविर के माध्यम से लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।@SarkarApkeDwar pic.twitter.com/Gwd4HxjWDm
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 1, 2023
पलामू के पुलिस लाइन में आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू के कई पंचायत से सीधा संवाद स्थापित किया. सीएम ने हरिहरगंज के खड़कपुर पांकी के पकरिया और हुसैनाबाद में पंचायत से ऑनलाइन संवाद स्थापित किया. इस दौरान खड़कपुर पंचायत के मुखिया में बताया कि अबुआ आवास योजना के स्टॉल पर लोगों के अधिक भीड़ है. हुसैनाबाद में छात्राओं ने सीएम से कहा कि गुरुजी क्रेडिट कार्ड से काफी लाभ होगा. सीएम ने छात्राओं से कहा कि पढ़ाई का सारा खर्च सरकार उठाएगी.
करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण, कई योजना का हुआ उद्घाटनः सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू में 99 करोड़ की लागत से 110 परियोजनाओं का उदघाटन किया. वहीं 91 करोड़ की लागत से 92 योजना की आधारशिला रखी. जबकि ग्रामीणों के बीच करीब 67.8 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण सीएम के द्वारा किया गया. सीएम के कार्यक्रम को लेकर पलामू में पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी. सीएम के कार्यक्रम को लेकर 3000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया. इस कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के लाभुक बड़ी संख्या में पहुंचे. इस दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मिथिलेश ठाकुर, बादल पत्रलेख, विधायक रामचंद्र सिंह, सीएम के प्रधान सचिव विनय चौबे, आईजी राजकुमार लकड़ा, डीसी शशिरंजन, एसपी रीष्मा रमेशन समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- पलामू में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे हैं शिरकत
इसे भी पढ़ें- पलामू में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत
इसे भी पढ़ें- VIDEO: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू में करोड़ों की परिसंपत्तियों का करेंगे वितरण