ETV Bharat / state

उत्तराखंड टनल हादसे में मजदूरों के सकुशल वापसी पर सीएम हेमंत ने जतायी खुशी, कहा- राज्य सरकार ने श्रमिकों के लिए बनाई है नीति

CM Hemant Soren expressed happiness. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्तराखंड टनल हादसे में मजदूरों के सकुशल वापसी पर खुशी जतायी है. सीएम ने कहा कि मजदूरों के लिए राज्य सरकार ने कई नीतियां बनायी हैं, ताकि उनका जीवन और भविष्य सुरक्षित रहे.

Expressed Happiness Over Safe Return Of Workers
CM Hemant Soren Expressed Happiness
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2023, 5:29 PM IST

उत्तराखंड टनल हादसे में श्रमिकों की वापसी पर खुशी जताते झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन.

पलामूः राज्य सरकार ने श्रमिकों के लिए नीति बनाई है. यह नीति राज्य के साथ-साथ राज्य से बाहर रहने वाले श्रमिकों के लिए भी है. यह बातें झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू में मीडिया से बातचीत में कही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पलामू पहुंचे हैं.

श्रमिकों के हित में हेमंत सरकार ने बनायी नीतियांः कार्यक्रम के बाद मीडिया ने सीएम से उत्तराखंड टनल हादसे में वापस लौट रहे मजदूरों के बारे में सवाल किया था. सीएम ने कहा कि यह खुशी की बात है कि मजदूर वापस लौट रहे हैं. मजदूर बच गए हैं. मजदूर आगे भी बचे रहें इसके लिए राज्य सरकार ने नीतियां बनाई हैं. यह नीतियां राज्य के साथ-साथ राज्य के बाहर भी काम करेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तक श्रमिकों के मान-सम्मान के लिए कोई भी नीति नहीं बनी है.

देश के विकास में श्रमिकों का अहम योगदानः सीएम ने कहा कि देश के विकास में श्रमिकों का अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में श्रमिकों के प्रति संवेदना नहीं रखी जाती है. झारखंड की सरकार श्रमिकों का ख्याल रख रही है. श्रमिक ना हो तो विकास ठप हो जाएगा. देश में कोई ऐसी नीति है नहीं है, जिसके माध्यम से श्रमिक के मान सम्मान को बचा कर रखा जाए. दरअसल, सीएम ने मीडिया से बात करने से पहले भी अपने भाषण के दौरान उत्तराखंड टनल हादसे का जिक्र किया था.

श्रमिकों की सुरक्षा के लिए कई राज्यों को लिखा पत्रः सीएम ने भाषण के दौरान साफ तौर पर कहा था कि राज्य की सरकार ने हादसे को देखते हुए देश के एक दर्जन राज्यों को पत्र लिखा है, ताकि श्रमिकों को सुरक्षा मिल सके. सीएम ने भाषण के दौरान कहा था कि उत्तराखंड हादसे में मजदूर किस्मत से बच गए हैं.

उत्तराखंड टनल हादसे में श्रमिकों की वापसी पर खुशी जताते झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन.

पलामूः राज्य सरकार ने श्रमिकों के लिए नीति बनाई है. यह नीति राज्य के साथ-साथ राज्य से बाहर रहने वाले श्रमिकों के लिए भी है. यह बातें झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू में मीडिया से बातचीत में कही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पलामू पहुंचे हैं.

श्रमिकों के हित में हेमंत सरकार ने बनायी नीतियांः कार्यक्रम के बाद मीडिया ने सीएम से उत्तराखंड टनल हादसे में वापस लौट रहे मजदूरों के बारे में सवाल किया था. सीएम ने कहा कि यह खुशी की बात है कि मजदूर वापस लौट रहे हैं. मजदूर बच गए हैं. मजदूर आगे भी बचे रहें इसके लिए राज्य सरकार ने नीतियां बनाई हैं. यह नीतियां राज्य के साथ-साथ राज्य के बाहर भी काम करेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तक श्रमिकों के मान-सम्मान के लिए कोई भी नीति नहीं बनी है.

देश के विकास में श्रमिकों का अहम योगदानः सीएम ने कहा कि देश के विकास में श्रमिकों का अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में श्रमिकों के प्रति संवेदना नहीं रखी जाती है. झारखंड की सरकार श्रमिकों का ख्याल रख रही है. श्रमिक ना हो तो विकास ठप हो जाएगा. देश में कोई ऐसी नीति है नहीं है, जिसके माध्यम से श्रमिक के मान सम्मान को बचा कर रखा जाए. दरअसल, सीएम ने मीडिया से बात करने से पहले भी अपने भाषण के दौरान उत्तराखंड टनल हादसे का जिक्र किया था.

श्रमिकों की सुरक्षा के लिए कई राज्यों को लिखा पत्रः सीएम ने भाषण के दौरान साफ तौर पर कहा था कि राज्य की सरकार ने हादसे को देखते हुए देश के एक दर्जन राज्यों को पत्र लिखा है, ताकि श्रमिकों को सुरक्षा मिल सके. सीएम ने भाषण के दौरान कहा था कि उत्तराखंड हादसे में मजदूर किस्मत से बच गए हैं.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में परिवार की सभी बच्चियों को मिलेगा सावित्री बाई फुले योजना का लाभ, 2025 तक राज्य बनेगा आत्मनिर्भर, सीएम हेमंत सोरेन ने किया एलान

कौन हैं वो महिला विधायक जिन्होंने सर्किट हाउस में सीएम से चुपके से की मुलाकात, सीएम ने ली चुटकी, कहा- मंच पर आने में लगती है शर्म

पलामू में सीएम हेमंत सोरेनः अति नक्सल प्रभावित हरिहरगंज के खड़गपुर पंचायत से सीएम ने ग्रामीणों से किया संवाद

उत्तराखंड में मजदूर फंसे थे, बड़े घर के बच्चे रहते तो कुछ ही घंटे में बाहर निकाल दिया जाता- हेमंत सोरेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.