पलामू: छतरपुर के बारा ग्राम में जेट्रोफा का फल खाने से सात स्कूली बच्चे बीमार हो गए थे. बीमार हुए बच्चों की उम्र 4 से 11 साल की है. बीमार बच्चों को आनन फानन में छतरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अब इलाज के बाद सभी बच्चे स्वस्थ्य (Children sick after eating jatropha recovered ) हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: पलामू में नवजात बच्चे की मौत, एमएमसीएम पर लापरवाही का आरोप
परिजनों के अनुसार शुक्रवार सुबह विवेक कुमार और गुड्डी कुमारी पिता गोविंद गोस्वामी, हर्षित कुमार पिता धनंजय पांडे, आदर्श कुमार पिता राहुल पासवान, आयुष कुमार, अंकुश कुमार और सोनू कुमार पिता भूपेंद्र गोस्वामी घर के पास मध्य विद्यालय के समीप खेल रहे थे. खेलने के दौरान पास में लगे जेट्रोफा पौधा की झाड़ियों से फल तोड़कर खाने लगे. इसके बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. बच्चे उल्टी करने लगे थे.
तबीयत खराब होने पर बच्चों को आननफानन में छतरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बच्चों का इलाज किया गया. छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि जेट्रोफा के फल खाने से बच्चों में गैस्ट्राइटिस नामक संक्रमण हो गया. फिलहाल सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया गया. हालांकि इलाज के बाद सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं.