गढ़वाः श्री बंशीधर महोत्सव का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज उद्घाटन करेंगे. दोपहर बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, बादल पत्रलेख हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे. श्री बंशीधर महोत्सव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 3000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. कार्यक्रम स्थल पर तीन स्तर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है और इलाके में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि महोत्सव को लेकर बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है और इलाके में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
प्रसिद्ध गायकों और कलाकारों की होगी प्रस्तुति: ऐतिहासिक श्री बंशीधर नगर महोत्सव में बुधवार को प्रसिद्ध गायक विनोद राठौर, शगुन पाठक, कॉमेडियन सुनील पाल समेत कई लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. गुरुवार को भी कई प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति होनी है. ऐतिहासिक श्री बंशीधर महोत्सव को राजकीय दर्जा प्राप्त है. राज्य सरकार का पर्यटन विभाग इस महोत्सव का आयोजन करता है. अप्रैल महीने में ही महोत्सव का आयोजन किया जाना था, लेकिन राजकीय शोक के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद गढ़वा जिला प्रशासन अब 3 और 4 मई को श्री बंशीधर महोत्सव का आयोजन कर रही है. श्री बंशीधर नगर मंदिर का ऐतिहासिक महत्व है, यहां शुद्ध 32 मन सोने की भगवान श्रीकृष्ण और राधा की प्रतिमा है. यह इलाका उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला से सटा हुआ है.
अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन क्षेत्र है श्री बंशीधर नगर: भारत सरकार ने श्री बंशीधर नगर को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन क्षेत्र भी घोषित किया है. 2018-19 में पलामू सांसद की पहल पर श्री बंशीधर महोत्सव की शुरुआत हुई थी. श्री बंशीधर नगर झारखंड की राजधानी रांची से करीब 270 किलोमीटर जबकि पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 90 किलोमीटर दूर है.