ETV Bharat / state

केरल के ठग ने झारखंड के व्यक्ति को बनाया निशाना, विदेश भेजने के नाम पर ऐंठ लिए लाखों रुपये

पलामू हैदरनगर थाना में विदेश भेजने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. कबरा खुर्द गांव निवासी शमीम अहमद ने हैदरनगर थाना प्रभारी को एक आवेदन दिया है. ठगी करने वाला शख्स राजेश केरल में रहता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 18, 2019, 10:24 AM IST

पलामू: हुसैनाबाद अनुमंडल के हैदरनगर थाना में विदेश भेजने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी का मामला आया है. कबरा खुर्द गांव निवासी शमीम अहमद ने हैदरनगर थाना प्रभारी को एक आवेदन दिया है. आवेदन में लिखा गया है कि केरल के पुथुपट्टी क्यामकुलम निवासी राजेश नाम के व्यक्ति से 6 माह पहले उनके बेटे शाहजहां का संपर्क मोबाइल से हुआ था. उस व्यक्ति ने विदेश भेजने के नाम पर उसके बेटे से ठगी की.

पांच लोगों से ठगे रुपये
राजेश ने सऊदी अरबिया में नौकरी दिलाने की बात कहकर उन्हें विश्वास में लिया. वीजा के नाम पर कबरा गांव के पांच लोगों से 60-60 हजार रुपये बैंक एकाउंट में भेजने को बोला. शाहजहां, सगीर अहमद, इस्ताक खान, रेहान खान, अफसर अहमद ने एसबीआई हैदरनगर से 60-60 हजार रुपये राजेश के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए.

फर्जी निकला वीजा
राजेश ने पैसा जमा होने के 20 दिन बाद सभी को डाक से वीजा की कॉपी भेज दी. लोगों ने जब वीजा के संबंध में पता किया तो वो फर्जी निकला. फर्जी वीजा मिलने के बाद कबरा के युवकों ने राजेश के मोबाइल पर कॉल किया तो उसने कहा कि वीजा सही है. बाद में उसने फोन बंद कर दिया. हालांकि एक बार फोन पर हुए बात पर उसने कहा कि वह 5 मई तक पैसा वापस कर देगा लेकिन उसने ऐसा किया नहीं.

लिखित आवेदन
शमीम ने राजेश के गृह थाने को भी पूरा मामला बताया तब उसे पता चला कि उस पर पहले से कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. शमीम ने 5 मई 2019 तक पैसे वापसी के इंतजार किया और जब राजेश ने पैसे नहीं लौटाए तो हैदरनगर थाना में लिखित आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें- CID करेगी धान खरीद घोटाले की जांच, DGP ने दिया आदेश

कार्रवाई की जाएगी
वहीं, थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि उक्त मामले में उच्चाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में उन्होंने कहा कि लोगों को इस तरह के लोगों से सावधान रहना चाहिए. विदेश भेजने के लिये निबंधित कार्यालयों पर ही भरोसा करें. किसी अनजान के झांसे में आकर पैसे का लेन देन न करें.

पलामू: हुसैनाबाद अनुमंडल के हैदरनगर थाना में विदेश भेजने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी का मामला आया है. कबरा खुर्द गांव निवासी शमीम अहमद ने हैदरनगर थाना प्रभारी को एक आवेदन दिया है. आवेदन में लिखा गया है कि केरल के पुथुपट्टी क्यामकुलम निवासी राजेश नाम के व्यक्ति से 6 माह पहले उनके बेटे शाहजहां का संपर्क मोबाइल से हुआ था. उस व्यक्ति ने विदेश भेजने के नाम पर उसके बेटे से ठगी की.

पांच लोगों से ठगे रुपये
राजेश ने सऊदी अरबिया में नौकरी दिलाने की बात कहकर उन्हें विश्वास में लिया. वीजा के नाम पर कबरा गांव के पांच लोगों से 60-60 हजार रुपये बैंक एकाउंट में भेजने को बोला. शाहजहां, सगीर अहमद, इस्ताक खान, रेहान खान, अफसर अहमद ने एसबीआई हैदरनगर से 60-60 हजार रुपये राजेश के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए.

फर्जी निकला वीजा
राजेश ने पैसा जमा होने के 20 दिन बाद सभी को डाक से वीजा की कॉपी भेज दी. लोगों ने जब वीजा के संबंध में पता किया तो वो फर्जी निकला. फर्जी वीजा मिलने के बाद कबरा के युवकों ने राजेश के मोबाइल पर कॉल किया तो उसने कहा कि वीजा सही है. बाद में उसने फोन बंद कर दिया. हालांकि एक बार फोन पर हुए बात पर उसने कहा कि वह 5 मई तक पैसा वापस कर देगा लेकिन उसने ऐसा किया नहीं.

लिखित आवेदन
शमीम ने राजेश के गृह थाने को भी पूरा मामला बताया तब उसे पता चला कि उस पर पहले से कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. शमीम ने 5 मई 2019 तक पैसे वापसी के इंतजार किया और जब राजेश ने पैसे नहीं लौटाए तो हैदरनगर थाना में लिखित आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें- CID करेगी धान खरीद घोटाले की जांच, DGP ने दिया आदेश

कार्रवाई की जाएगी
वहीं, थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि उक्त मामले में उच्चाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में उन्होंने कहा कि लोगों को इस तरह के लोगों से सावधान रहना चाहिए. विदेश भेजने के लिये निबंधित कार्यालयों पर ही भरोसा करें. किसी अनजान के झांसे में आकर पैसे का लेन देन न करें.

Intro:N


Body:विदेश भेजने के नाम पर तीन लाख की ठगी,थाना में दिया आवेदन

पलामू- ज़िले के हुसैनाबाद अनुमंडल के हैदरनगर थाना में विदेश भेजने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी का मामला पहुचा है। कबरा खुर्द गांव निवासी शमीम अहमद ने हैदरनगर थाना प्रभारी को एक आवेदन दिया है। आवेदन में लिखा गया है कि केरल के पुथुपट्टी क्यामकुलम निवासी राजेश नामक व्यक्ति से 6 माह पहले उनके पुत्र शाहजहां का संपर्क मोबाइल से हुआ था। राजेश ने सऊदी अरबिया में नौकरी दिलाने की बात कहकर उन्हें विश्वाश में लिया था। वीजा के नाम पर कबरा गांव के पांच लोगों से 60-60 हज़ार रुपये बैंक एकाउंट में भेजने को बोला। शाहजहां, सगीर अहमद, इस्ताक खान,रेहान खान, अफसर अहमद ने भारतीय स्टेट बैंक हैदरनगर से 60-60 हज़ार रुपये राजेश के बैंक एकाउंट नंबर 553602010008631 में भारतीय स्टेट बैंक की हैदरनगर शाखा से ट्रांसफर किया गया था। राजेश ने पैसा जमा होने के 20 दिन बाद सभी को डाक से वीजा की कॉपी भेज दी। लोगो ने जब वीजा के संबंध में पता किया तो वो फ़र्ज़ी निकला। फ़र्ज़ी वीजा मिलने के बाद कबरा के युवकों ने राजेश के मोबाइल नंबर 9633355076 एवं 974661558777 पर सम्पर्क किया तो उसने कहा कि वीजा सही है। बाद में उसने फोन बंद कर दिया। अब फोन रिसीव नही करता। भुक्तभोगी शमीम अहमद ने काफी मुश्किल से राजेश के घर 15 दिन पहले केरल गए थे। बहुत खोज बीन के बाद उसके घर पहुचे तो राजेश की बीवी से मुलाकात हुई। उसने बताया कि राजेश मुम्बई में है। बीवी के फोन करने पर राजेश ने शमीम के पुत्र शाहजहाँ को फोन करके बताया कि वो 5 मई तक पैसा वापस कर देगा। शमीम ने राजेश के गृह थाना से भी पूरा मामला बताया। थाना में पता चला कि राजेश पर स्थानीय थाना में पहले से कई धोका फड़ी का मामला दर्ज है। शमीम अहमद घर लौट गए। उन्होंने 5 मई 2019 तक पैसा वापसी के इंतेज़ार के बाद शमीम ने शुक्रवार को हैदरनगर थाना को राजेश के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि उक्त मामले में उच्चाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी। इस संबंध में उन्होंने कहा कि लोगो को इस तरह के लोगो से सावधान रहना चाहिये। विदेश भेजने के लिये निबंधित कार्यालयों पर ही भरोसा करें। किसी अनजान के झांसे में आकर पैसे का लेन देन न करें।


Conclusion:N
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.