ETV Bharat / state

Palamu News: देवरी से देवीपुर के बीच सोन नदी पर पुल निर्माण का मार्ग प्रशस्त, केंद्र सरकार ने डीपीआर के लिए निविदा जारी की - पुल निर्माण का मार्ग प्रशस्त

हुसैनाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी है. देवरी से देवीपुर के बीच सोन नदी जल्द पुल का निर्माण होगा. पुल निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार करने के लिए निविदा जारी की गई है. इसको लेकर हुसैनाबाद विधायक ने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और पलामू सांसद का आभार जताया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-September-2023/jh-pal-01-son-nadi-par-banega-pul-dpr-ke-liye-tendar-nikla-img-jhc10041_24092023135715_2409f_1695544035_343.jpg
DPR For Construction Of Bridge In Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 24, 2023, 5:08 PM IST

पलामू: हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह की पहल पर सोन नदी पर देवरी से देवीपुर तक जल्द ही पुल का निर्माण शुरू होगा. पुल निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार करने के लिए निविदा निकाल दी गई है. पुल का निर्माण का पूरा होने के बाद हुसैनाबाद के लोगों को रोहतास और यूपी जाने में सहूलियत होगी.

ये भी पढ़ें-Palamu News: रांची से श्री बंशीधर नगर के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा! तैयार किया जा रहा प्रस्ताव

हुसैनाबाद विधायक ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से रखी थी मांगः बताते चलें कि मामले में हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने तीन सितंबर 2022 को दिल्ली में नितिन गडकरी से मुलाकात कर सोन नदी पर देवरी से देवीपुर तक पुल निर्माण करने की मांग रखी थी. इसके बाद फिर दो फरवरी, चार मार्च और 22 मई 2023 को डाक और ई-मेल के माध्यम से केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को मांगों से अवगत कराने हुए पूरा करने का अनुरोध किया था. जिसके जवाब में सड़क एवं परिवहन मंत्रायल ने जल्द संज्ञान लेने का आश्वासन विधायक को दिया था.

विधायक ने केंद्रीय मंत्री और पलामू सांसद का जताया आभारः वहीं पुल निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार करने के लिए निविदा निकाले जाने के बाद हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और स्थानीय सांसद वीडी राम का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हुसैनाबाद के लोगों को रोहतास और उत्तर प्रदेश जाने में 100 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि रोहतास और नौहट्टा प्रखंड का बाजार डेहरी ऑन सोन की जगह हुसैनाबाद हो जाएगा. जिससे हुसैनाबाद का सर्वांगीण विकास होगा और रोजगार के साधन विकसित होंगे. उन्होंने कहा कि बंद जपला सीमेंट कारखाने की वजह देवरी का व्यापार समाप्त हो चुका था. अब वहां रौनक लौट आएगी.

दुर्गापूजा से पूर्व केंद्र सरकार ने क्षेत्र को लोगों को दिया तोहफाः विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि इच्छा शक्ति हो तो कोई काम असंभव नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले दुर्गापूजा और दीपावली पर हुसैनाबाद के लोगों को केंद्र सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिलेगा. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद की सम्मानित जनता ने उन्हें जो ताकत दी है, उसका वह इस्तेमाल कर हुसैनाबाद को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में दिन-रात लगे हैं. उन्होंने पुल निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने पर हुसैनाबाद समेत पलामू और रोहतास की जनता को बधाई दी है.

पलामू: हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह की पहल पर सोन नदी पर देवरी से देवीपुर तक जल्द ही पुल का निर्माण शुरू होगा. पुल निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार करने के लिए निविदा निकाल दी गई है. पुल का निर्माण का पूरा होने के बाद हुसैनाबाद के लोगों को रोहतास और यूपी जाने में सहूलियत होगी.

ये भी पढ़ें-Palamu News: रांची से श्री बंशीधर नगर के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा! तैयार किया जा रहा प्रस्ताव

हुसैनाबाद विधायक ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से रखी थी मांगः बताते चलें कि मामले में हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने तीन सितंबर 2022 को दिल्ली में नितिन गडकरी से मुलाकात कर सोन नदी पर देवरी से देवीपुर तक पुल निर्माण करने की मांग रखी थी. इसके बाद फिर दो फरवरी, चार मार्च और 22 मई 2023 को डाक और ई-मेल के माध्यम से केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को मांगों से अवगत कराने हुए पूरा करने का अनुरोध किया था. जिसके जवाब में सड़क एवं परिवहन मंत्रायल ने जल्द संज्ञान लेने का आश्वासन विधायक को दिया था.

विधायक ने केंद्रीय मंत्री और पलामू सांसद का जताया आभारः वहीं पुल निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार करने के लिए निविदा निकाले जाने के बाद हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और स्थानीय सांसद वीडी राम का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हुसैनाबाद के लोगों को रोहतास और उत्तर प्रदेश जाने में 100 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि रोहतास और नौहट्टा प्रखंड का बाजार डेहरी ऑन सोन की जगह हुसैनाबाद हो जाएगा. जिससे हुसैनाबाद का सर्वांगीण विकास होगा और रोजगार के साधन विकसित होंगे. उन्होंने कहा कि बंद जपला सीमेंट कारखाने की वजह देवरी का व्यापार समाप्त हो चुका था. अब वहां रौनक लौट आएगी.

दुर्गापूजा से पूर्व केंद्र सरकार ने क्षेत्र को लोगों को दिया तोहफाः विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि इच्छा शक्ति हो तो कोई काम असंभव नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले दुर्गापूजा और दीपावली पर हुसैनाबाद के लोगों को केंद्र सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिलेगा. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद की सम्मानित जनता ने उन्हें जो ताकत दी है, उसका वह इस्तेमाल कर हुसैनाबाद को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में दिन-रात लगे हैं. उन्होंने पुल निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने पर हुसैनाबाद समेत पलामू और रोहतास की जनता को बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.