पलामूः नन बैंकिंग कंपनी के चैयरमैन भगवान सिंह नामधारी के घर पर सीबीआई की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की. इस छापेमारी में सीबीआई ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज को जब्त किया है. भगवान सिंह नामधारी का घर मेदिनीनगर के बेलवाटिकर इलाके में है. नामधारी का पूरा परिवार फरार है. सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम ने भगवान सिंह नामधारी के घर पर सुबह 10 बजे छापेमारी की थी, जो दोपहर के तीन बजे तक चली. इस छापेमारी में पुलिस ने दस्तावेज, हार्ड डिस्क समेत कई कागजात की जांच की.
और पढे़ं- लोहरदगा में पारा शिक्षक की पुत्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारणों का पता नहीं चला
2013 से नन बैंकिंग के मामले की जांच कर रही है सीबीआई
पलामू में नन बैंकिंग कंपनियां ग्राहकों का करोड़ों रुपया ले कर भाग गई है. मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. बाद में हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. सीबीआई ने मामले में अब तक ग्राहकों का बयान दर्ज किया और उनके दावा की जानकारी मांगी है. सीबीआई मामले में अभी नामधारी सेविंग एंड क्रेडिट सोसाइटी के चैयरमैन और उसके एसोसिएट के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रही है. ग्राहकों ने भगवान सिंह नामधारी के घर पर एक बैनर भी टांग दिया था.