ETV Bharat / state

पलामू:  नामांकन प्रक्रिया पूरा, जदयू, आप समेत 13 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 11:15 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 12:05 AM IST

विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच के दौरान जदयू, आप समेत 13 प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द किया गया है. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्रों में त्रुटी के कारण जदयू के शैलेंद्र कुमार शैलू, आप पार्टी के अभय कुमार, झारखंड पार्टी के महेंद्र सिंह, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के सुदेश्वर कुजूर, निर्दलीय अरुण तिर्की, दिनेश कांस्यकार और रामदास मुंडा के नाम शामिल है.

पांकी से 15 प्रत्याशी है चुनाव मैदान में

पलामू: विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार-प्रसार अभियान रविवार से शुरू हो जाएगा. इसे लेकर प्रत्याशियों ने नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है. पांकी विधानसभा से 18 प्रत्याशी, बिश्रामपुर से 19, हुसैनाबाद से 19 डालटनगंज से 15 और छत्तरपुर से 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था.

ये भी पढ़ें-लालू यादव से मुलाकात कर बाहर निकले शरद यादव, कहा- झारखंड में होना चाहिए आदिवासी मुख्यमंत्री

इस क्रमवार प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह किया गया है आवंटित
⦁ आलोक कुमार चौरसिया - भाजपा- कमल
⦁ केएन त्रिपाठी- कांग्रेस- हांथ
⦁ जगन्नाथ प्रसाद सिंह- बसपा-हाथी
⦁ राहुल अग्रवाल- जेवीएम-कंघा
⦁ विजेता शर्मा- नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी-घड़ी
⦁ कृष्ण नंद चौधरी- राजपा- गोभी
⦁ मोहन यादव- सपा- साइकिल
⦁ रबीन्द्र पाल- बहुजन मुक्ति पार्टी- खाट
⦁ संतोष कुमार दुबे- शिव सेना- कप और तस्तरी
⦁ अजीमुद्दीन मियां- निर्दलीय- ऑटो रिक्शा
⦁ अनुज कुमार ठाकुर- निर्दलीय- चूड़ियां
⦁ राकेश कुमार तिवारी- निर्दलीय- सेव
⦁ ब्रजेश कुमार- निर्दलीय- बैट
⦁ संजय कुमार सिंह- डीजल पंप
⦁ संतोष कुमार शर्मा- निर्दलीय- गिफ्ट पैक

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत ने जानी चुनाव को लेकर महिलाओं की राय, जागरुकता को लेकर गाया गाना

बिश्रामपुर विधानसभा सीट से 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी और पर्यवेक्षक ने सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित की.
अंजू सिंह- जेवीएम- कंघा
⦁ चंद्रशेखर दुबे- कांग्रेस- हाथ
⦁ राजन मेहता- बसपा- हाथी
⦁ रामचंद्र चंद्रवंशी- भाजपा- कमल
⦁ अनिल मिस्त्री- सीपीआई माले रेड स्टार- आरी
⦁ अशर्फी राम- आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन- पतंग
⦁ ब्रजेश प्रसाद यादव- नेशनल यूथ पार्टी- लैपटाप
⦁ ब्रहमदेव प्रसाद- जदयू- ट्रैक्टर चलाता किसान
⦁ मधेश्वर कुमार मेहता- सपा- साइकिल
⦁ मनोज कुमार रवि- पीपीआई डेमोक्रेटिक- स्कूल का बस्ता
⦁ डॉ मसरूर अहमद खां- आम आदमी पार्टी- झाड़ू
⦁ रामबचन राम- बहुजन मुक्ति पार्टी- चारपाई
⦁ नरेश प्रसाद सिंह- निर्दलीय- कैंची
⦁ रामचंद्र राम- निर्दलीय- चाभी
⦁ लक्षमण सिंह- निर्दलीय- अलमारी
⦁ विजय राम- निर्दलीय- ट्रक
⦁ सतीश कुमार सिंह- निर्दलीय- सिलाई मशीन
⦁ सलीम राय- निर्दलीय- बल्लेबाज
⦁ सुंदर साह- निर्दलीय- कप और प्लेट
ये भी पढ़ें-JMM ने सरयू राय को टिकट नहीं मिलने पर जताई आपत्ति, कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने पर टिकट से वंचित

विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच के दौरान जदयू, आप समेत 13 प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द किया गया है. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्रों में त्रुटी के कारण जदयू के शैलेंद्र कुमार शैलू, आप पार्टी के अभय कुमार, झारखंड पार्टी के महेंद्र सिंह, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के सुदेश्वर कुजूर, निर्दलीय अरुण तिर्की, दिनेश कांस्यकार और रामदास मुंडा के नाम शामिल है. पांकी और बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से सभी नामांकन पत्रों को सही पाया गया है. छत्तरपुर विधानसभा सीट से दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है, जिसमें निर्दलीय राहुल कुमार राम और बसंत कुमार ज्योति शामिल है.

निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 78 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव चिन्ह का आवंटित क्रम संख्या कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी जनेश्वर राम का चुनाव चिन्ह बाल और हंसिया, जेवीएम प्रत्याशी धर्मेंद्र प्रकाश बादल का चुनाव चिन्ह कंघा, भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी का चुनाव चिन्ह कमल, बसपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार पासवान का चुनाव चिन्ह हाथी, आजसू प्रत्याशी राधा कृष्ण किशोर का चुनाव चिन्ह केला, राजद प्रत्याशी विजय कुमार का चुनाव चिन्ह लालटेन, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी अवधेश राम का चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड, सपा प्रत्याशी नरेश कुमार भारती का चुनाव चिन्ह साइकिल, जन संघर्ष विराट पार्टी प्रत्याशी विपुल पासवान का चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा, लोजपा प्रत्याशी शशिकांत कुमार का चुनाव चिन्ह बंगला, जदयू प्रत्याशी सुधा चौधरी का चुनाव चिन्ह ट्रैक्टर चलाता किसान, जय प्रकाश जनता दल प्रत्याशी सुमित्रा पासवान का चुनाव चिन्ह डीजल पंप का नाम प्रतीक दिया गया.

छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग आजमाएंगे.
⦁ जनेश्वर राम- कमियुनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- बाल और हंसिया
⦁ धर्मेंद्र प्रकाश बादल- जेवीएम- कंघा
⦁ पुष्पा देवी- भाजपा- कमल
⦁ बिरेंद्र कुमार पासवान- बसपा- हाथी
⦁ राधाकृष्ण किशोर- आजसू- केला
⦁ विजय कुमार- राजद- लालटेन
⦁ अवधेश कुमार- पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया- ब्लैक बोर्ड
⦁ नरेश कुमार भारती- सपा- साइकिल
⦁ विपुल पासवान- जन संर्घष विराट पार्टी- ऑटो रिक्सा
⦁ शशिकांत- लोजपा- बंगला
⦁ सुघा चौधरी- जदयू- ट्रेक्टर चलाता किसान
⦁ सुमित्रा पासवान- जय प्रकाश जनता दल- डीजल पंप

पलामू: विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार-प्रसार अभियान रविवार से शुरू हो जाएगा. इसे लेकर प्रत्याशियों ने नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है. पांकी विधानसभा से 18 प्रत्याशी, बिश्रामपुर से 19, हुसैनाबाद से 19 डालटनगंज से 15 और छत्तरपुर से 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था.

ये भी पढ़ें-लालू यादव से मुलाकात कर बाहर निकले शरद यादव, कहा- झारखंड में होना चाहिए आदिवासी मुख्यमंत्री

इस क्रमवार प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह किया गया है आवंटित
⦁ आलोक कुमार चौरसिया - भाजपा- कमल
⦁ केएन त्रिपाठी- कांग्रेस- हांथ
⦁ जगन्नाथ प्रसाद सिंह- बसपा-हाथी
⦁ राहुल अग्रवाल- जेवीएम-कंघा
⦁ विजेता शर्मा- नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी-घड़ी
⦁ कृष्ण नंद चौधरी- राजपा- गोभी
⦁ मोहन यादव- सपा- साइकिल
⦁ रबीन्द्र पाल- बहुजन मुक्ति पार्टी- खाट
⦁ संतोष कुमार दुबे- शिव सेना- कप और तस्तरी
⦁ अजीमुद्दीन मियां- निर्दलीय- ऑटो रिक्शा
⦁ अनुज कुमार ठाकुर- निर्दलीय- चूड़ियां
⦁ राकेश कुमार तिवारी- निर्दलीय- सेव
⦁ ब्रजेश कुमार- निर्दलीय- बैट
⦁ संजय कुमार सिंह- डीजल पंप
⦁ संतोष कुमार शर्मा- निर्दलीय- गिफ्ट पैक

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत ने जानी चुनाव को लेकर महिलाओं की राय, जागरुकता को लेकर गाया गाना

बिश्रामपुर विधानसभा सीट से 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी और पर्यवेक्षक ने सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित की.
अंजू सिंह- जेवीएम- कंघा
⦁ चंद्रशेखर दुबे- कांग्रेस- हाथ
⦁ राजन मेहता- बसपा- हाथी
⦁ रामचंद्र चंद्रवंशी- भाजपा- कमल
⦁ अनिल मिस्त्री- सीपीआई माले रेड स्टार- आरी
⦁ अशर्फी राम- आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन- पतंग
⦁ ब्रजेश प्रसाद यादव- नेशनल यूथ पार्टी- लैपटाप
⦁ ब्रहमदेव प्रसाद- जदयू- ट्रैक्टर चलाता किसान
⦁ मधेश्वर कुमार मेहता- सपा- साइकिल
⦁ मनोज कुमार रवि- पीपीआई डेमोक्रेटिक- स्कूल का बस्ता
⦁ डॉ मसरूर अहमद खां- आम आदमी पार्टी- झाड़ू
⦁ रामबचन राम- बहुजन मुक्ति पार्टी- चारपाई
⦁ नरेश प्रसाद सिंह- निर्दलीय- कैंची
⦁ रामचंद्र राम- निर्दलीय- चाभी
⦁ लक्षमण सिंह- निर्दलीय- अलमारी
⦁ विजय राम- निर्दलीय- ट्रक
⦁ सतीश कुमार सिंह- निर्दलीय- सिलाई मशीन
⦁ सलीम राय- निर्दलीय- बल्लेबाज
⦁ सुंदर साह- निर्दलीय- कप और प्लेट
ये भी पढ़ें-JMM ने सरयू राय को टिकट नहीं मिलने पर जताई आपत्ति, कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने पर टिकट से वंचित

विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच के दौरान जदयू, आप समेत 13 प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द किया गया है. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्रों में त्रुटी के कारण जदयू के शैलेंद्र कुमार शैलू, आप पार्टी के अभय कुमार, झारखंड पार्टी के महेंद्र सिंह, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के सुदेश्वर कुजूर, निर्दलीय अरुण तिर्की, दिनेश कांस्यकार और रामदास मुंडा के नाम शामिल है. पांकी और बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से सभी नामांकन पत्रों को सही पाया गया है. छत्तरपुर विधानसभा सीट से दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है, जिसमें निर्दलीय राहुल कुमार राम और बसंत कुमार ज्योति शामिल है.

निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 78 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव चिन्ह का आवंटित क्रम संख्या कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी जनेश्वर राम का चुनाव चिन्ह बाल और हंसिया, जेवीएम प्रत्याशी धर्मेंद्र प्रकाश बादल का चुनाव चिन्ह कंघा, भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी का चुनाव चिन्ह कमल, बसपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार पासवान का चुनाव चिन्ह हाथी, आजसू प्रत्याशी राधा कृष्ण किशोर का चुनाव चिन्ह केला, राजद प्रत्याशी विजय कुमार का चुनाव चिन्ह लालटेन, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी अवधेश राम का चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड, सपा प्रत्याशी नरेश कुमार भारती का चुनाव चिन्ह साइकिल, जन संघर्ष विराट पार्टी प्रत्याशी विपुल पासवान का चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा, लोजपा प्रत्याशी शशिकांत कुमार का चुनाव चिन्ह बंगला, जदयू प्रत्याशी सुधा चौधरी का चुनाव चिन्ह ट्रैक्टर चलाता किसान, जय प्रकाश जनता दल प्रत्याशी सुमित्रा पासवान का चुनाव चिन्ह डीजल पंप का नाम प्रतीक दिया गया.

छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग आजमाएंगे.
⦁ जनेश्वर राम- कमियुनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- बाल और हंसिया
⦁ धर्मेंद्र प्रकाश बादल- जेवीएम- कंघा
⦁ पुष्पा देवी- भाजपा- कमल
⦁ बिरेंद्र कुमार पासवान- बसपा- हाथी
⦁ राधाकृष्ण किशोर- आजसू- केला
⦁ विजय कुमार- राजद- लालटेन
⦁ अवधेश कुमार- पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया- ब्लैक बोर्ड
⦁ नरेश कुमार भारती- सपा- साइकिल
⦁ विपुल पासवान- जन संर्घष विराट पार्टी- ऑटो रिक्सा
⦁ शशिकांत- लोजपा- बंगला
⦁ सुघा चौधरी- जदयू- ट्रेक्टर चलाता किसान
⦁ सुमित्रा पासवान- जय प्रकाश जनता दल- डीजल पंप

Intro:पांकी से 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, जानिए किसको क्या मिला सिंबल

नीरज कुमार। पलामू

विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अभियान रविवार से शुरू हो जाएगा। पांकी विधानसभा से 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। शनिवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था। पांकी से किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन को वापस नही लिया।

प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित ,क्रमवार

1- मो असलम - बसपा- हाथी

2- कुशवाहा शशिभूषण मेहता- भाजपा- कमल

3-देवेंद्र कुमार सिंह- कांग्रेस- हांथ

4-पुरामचंद साव - सीपीआई - बाल और हंसिया

5- रुद्र कुमार शुक्ला -जेवीएम- कंघा

6- सुरेंद्र यादव - टीएमसी - पुष्प और तृण

7-रमेश कुमार - रालोसपा- गन्ना किसान

8- रामदेव प्रसाद यादव - लोजपा - घर

9-लुवंती कुमारी -रामापा-मोती का हार

10-सुशील कुमार मंगलम- जेडीयू- ट्रैक्टर चलाता किसान


Body:11- कामता ठाकुर-निर्दलीय- कोट

12- भागलपुरी यादव-निर्दलीय- गैस सिलेंडर

13- मुमताज अहमद खान- निर्दलीय- गैस सिलेंडर

14- राजन कुमार-निर्दलीय-बल्ला

15-सुमीत कुमार यादव-निर्दलीय-कैंची



Conclusion:पांकी से 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, जानिए किसको क्या मिला सिंबल
Last Updated : Nov 17, 2019, 12:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.