ETV Bharat / state

व्यवसायी की पीट-पीट कर हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे किया जाम

author img

By

Published : Apr 13, 2022, 11:07 PM IST

पलामू के हरिहरगंज में जमीन कारोबारी पप्पू शौंडिक की बुधवार को पीट पीट कर हत्या कर दी गई है. घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने डालटनगंज- औरंगाबाद रोड नेशनल हाईवे 98 को जाम कर दिया है.

businessman-murder-in-palamu
गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे किया जाम

पलामू: पलामू के हरिहरगंज में जमीन कारोबारी पप्पू शौंडिक की बुधवार को पीट पीट कर हत्या कर दी गई है. घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने डालटनगंज- औरंगाबाद रोड नेशनल हाईवे 98 को जाम कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम रखा था. पप्पू शौंडिक का शव हरिहरगंज थाना क्षेत्र के प्रिंस ढाबा नामक लाइन होटल से बरामद हुआ है. प्रिंस ढाबा के मालिक संजीत सिंह की खोजबीन पुलिस कर रही है.


ये भी पढ़ें-कोडरमा पुलिस पर लगा हत्या का आरोप, गिरफ्तारी के बाद जंगल से बरामद हुआ शव, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड


जानकारी के अनुसार पप्पू शौंडिक बुधवार सुबह 11 बजे से घर से लापता थे, उनका मोबाइल स्विच ऑफ था. परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं चला. परिजनों को यह जानकारी थी कि पप्पू संजीत सिंह से मिलने गए हैं. स्थानीय ग्रामीणों के साथ जब परिजन संजीत सिंह के लाइन होटल पहुंचे तो देखा कि पप्पू का शव पड़ा हुआ है. शव का पैर बंधा हुआ है. परिजनों ने संजीत सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है.


हरिहरगंज थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार ने बताया कि जमीन कारोबार के पैसे के विवाद में पप्पू की हत्या हुई है. हत्या के आरोप में बिहार के नवीनगर के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक खुद को किंग ऑफ नबीनगर बताता है. उन्होंने बताया कि पप्पू की पीट-पीट कर हत्या की गई है. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.

पलामू: पलामू के हरिहरगंज में जमीन कारोबारी पप्पू शौंडिक की बुधवार को पीट पीट कर हत्या कर दी गई है. घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने डालटनगंज- औरंगाबाद रोड नेशनल हाईवे 98 को जाम कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम रखा था. पप्पू शौंडिक का शव हरिहरगंज थाना क्षेत्र के प्रिंस ढाबा नामक लाइन होटल से बरामद हुआ है. प्रिंस ढाबा के मालिक संजीत सिंह की खोजबीन पुलिस कर रही है.


ये भी पढ़ें-कोडरमा पुलिस पर लगा हत्या का आरोप, गिरफ्तारी के बाद जंगल से बरामद हुआ शव, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड


जानकारी के अनुसार पप्पू शौंडिक बुधवार सुबह 11 बजे से घर से लापता थे, उनका मोबाइल स्विच ऑफ था. परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं चला. परिजनों को यह जानकारी थी कि पप्पू संजीत सिंह से मिलने गए हैं. स्थानीय ग्रामीणों के साथ जब परिजन संजीत सिंह के लाइन होटल पहुंचे तो देखा कि पप्पू का शव पड़ा हुआ है. शव का पैर बंधा हुआ है. परिजनों ने संजीत सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है.


हरिहरगंज थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार ने बताया कि जमीन कारोबार के पैसे के विवाद में पप्पू की हत्या हुई है. हत्या के आरोप में बिहार के नवीनगर के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक खुद को किंग ऑफ नबीनगर बताता है. उन्होंने बताया कि पप्पू की पीट-पीट कर हत्या की गई है. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.