पलामू: प्रमंडललीय एसीबी की टीम ने घूस लेने के आरोप में नावाबाजार के बीपीओ को गिरफ्तार किया. बीपीओ आनंद कुमार पर सिंचाई की योजना में 10 हजार रुपये घूस लेने का आरोप है. गिरफ्तार आनंद कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
10 हजार रुपये घूस की कर रहे थे मांग
नावाबाजार प्रखंड के कुंभी कला पंचायत के प्रसाद यादव नाम के व्यक्ति ने शिकायत की थी. प्रसाद ने कहा कि उसने इसीलिए शिकायत की थी क्योंकी बीपीओ सिंचाई कूप योजना में 10 हजार रुपये घूस की मांग कर रहा था. मामले में एसीबी ने टीम का गठन कर नावाबाजार प्रखंड कार्यालय में छापेमारी कर आनंद कुमार को गिरफ्तार किया.