ETV Bharat / state

पलामू में नाबालिग ने नीलगाय को मारा, हथियार समेत गिरफ्तार

पलामू जिले में नीलगाय की मौक का मामला सामने आया है. इस मामले में एक नाबालिग को हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है. वहीं पूछताछ में उसने बताया कि हथियार देकर यह कहा जाता है कि जंगल से नीलगाय और जंगली सूअर को भगाओ.

palamu news
नीलगाय की मौत
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 5:31 PM IST

पलामू: जिले के छतरपुर वन क्षेत्र के सड़मा पीएफ अंतर्गत एक नीलगाय की हत्या हुई है. इसी मामले में वन विभाग की गस्ती दल ने हथियार सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.

नीलगाय की मौत
मामला जिले के छतरपुर थाना पीएफ सड़मा वन क्षेत्र का है. जहां बुधवार को नीलगाय की मौत की सूचना आस पास के ग्रामीणों ने वन विभाग के पदाधिकारी को दी. इस बाबत पूर्वी रेंजर विनोद कुमार व वन कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां देखा गया कि एक नीलगाय की मौत हो गई है.

हथियार के साथ पकड़ा गया नाबालिग किशोर
बताया जाता है कि चारा की खोज में एक नीलगाय क्षेत्र के पास आ गया था. इस अनुसंधान और छापेमारी में एक नाबालिग किशोर को हथियार के साथ पकड़ा है. गिरफ्तार नाबालिक की पहचान मूरमदाग गांव निवासी सत्यम कुमार के रूप में हुई है. छतरपुर वन पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि रात्रि करीब दो बजे उन्हें सूचना मिली कि जंगल में एक नीलगाय का शिकार किया गया है, जिसके बाद उन्होंने वन पदाधिकारी सहित अन्य वन रक्षी स्थल पर पहुंचे. जहां नीलगाय के शव बरामद की गई और साथ ही एक नाबालिग को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.


इसे भी पढ़ें-नक्सली संगठन JJMP ने कहा वे पुलिस का करते हैं काम, पहले भी कई फोटो हो चुके हैं वायरल


जंगल से नीलगाय और जंगली सूअर को भगाएंगे
आरोपी के पास से दो देसी भरठुआ बंदूक भी बरामद की गई. वहीं गिरफ्तार नाबालिग के अनुसार किसी और ने उसे हथियार दिया गया था और ये काम कराया जा रहा था. लड़के ने बताया कि ये तय हुआ था कि जंगल से नीलगाय और जंगली सूअर को भगाएंगे.

वन विभाग करेगी कार्रवाई
वन पदाधिकारी ने इस मामले में बड़े गिरोह के हाथ होने की आशंका जताई है, जिसकी छानबीन की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जंगल को शांति में खलल डालने के साथ पर्यावरण से भी खिलवाड़ कर रहे है, जिन्हे बख्शा नहीं जाएगा. इसने खिलाफ वन विभाग कार्रवाई करेगी.

पलामू: जिले के छतरपुर वन क्षेत्र के सड़मा पीएफ अंतर्गत एक नीलगाय की हत्या हुई है. इसी मामले में वन विभाग की गस्ती दल ने हथियार सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.

नीलगाय की मौत
मामला जिले के छतरपुर थाना पीएफ सड़मा वन क्षेत्र का है. जहां बुधवार को नीलगाय की मौत की सूचना आस पास के ग्रामीणों ने वन विभाग के पदाधिकारी को दी. इस बाबत पूर्वी रेंजर विनोद कुमार व वन कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां देखा गया कि एक नीलगाय की मौत हो गई है.

हथियार के साथ पकड़ा गया नाबालिग किशोर
बताया जाता है कि चारा की खोज में एक नीलगाय क्षेत्र के पास आ गया था. इस अनुसंधान और छापेमारी में एक नाबालिग किशोर को हथियार के साथ पकड़ा है. गिरफ्तार नाबालिक की पहचान मूरमदाग गांव निवासी सत्यम कुमार के रूप में हुई है. छतरपुर वन पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि रात्रि करीब दो बजे उन्हें सूचना मिली कि जंगल में एक नीलगाय का शिकार किया गया है, जिसके बाद उन्होंने वन पदाधिकारी सहित अन्य वन रक्षी स्थल पर पहुंचे. जहां नीलगाय के शव बरामद की गई और साथ ही एक नाबालिग को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.


इसे भी पढ़ें-नक्सली संगठन JJMP ने कहा वे पुलिस का करते हैं काम, पहले भी कई फोटो हो चुके हैं वायरल


जंगल से नीलगाय और जंगली सूअर को भगाएंगे
आरोपी के पास से दो देसी भरठुआ बंदूक भी बरामद की गई. वहीं गिरफ्तार नाबालिग के अनुसार किसी और ने उसे हथियार दिया गया था और ये काम कराया जा रहा था. लड़के ने बताया कि ये तय हुआ था कि जंगल से नीलगाय और जंगली सूअर को भगाएंगे.

वन विभाग करेगी कार्रवाई
वन पदाधिकारी ने इस मामले में बड़े गिरोह के हाथ होने की आशंका जताई है, जिसकी छानबीन की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जंगल को शांति में खलल डालने के साथ पर्यावरण से भी खिलवाड़ कर रहे है, जिन्हे बख्शा नहीं जाएगा. इसने खिलाफ वन विभाग कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.