पलामू: नाबालिग लड़के लड़की पहले तो सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बने और फिर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाईं. लड़की रांची की रहने वाली है, जबकि लड़का पलामू का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: दो बच्चों की मां से देर रात मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा, दोनों की पिटाई का वीडियो वायरल
रांची के चुटिया के इलाके की रहने वाली एक नौंवी की छात्रा की पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के रहने वाले रजनीकांत मेहता के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई. यह दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद रजनीकांत मेहता अपनी नाबालिक प्रेमिका से मिलने के लिए रांची पहुंचा और अपनी नाबालिग प्रेमिका को भगाकर पलामू ले आया. इधर, लड़की के घर नहीं पहुंचने पर उसके माता पिता और परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. जब वह नहीं मिली तो उन्होंने रांची के चुटिया थाना के पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.
पुलिस ने जब मामले में जांच शुरू की और टेक्निकल टीम की मदद ली तो पूरे मामले का खुलासा हो गया कि लड़की भागकर पलामू जा चुकी है. तब उन्होंने इस मामले की जानकारी पलामू पुलिस को दी और उनके लोकेशन के बारे में भी बताया. रांची पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर पलामू पुलिस ने लापता लड़की और उसके प्रेमी को डालटनगंज बस स्टैंड से बरामद कर लिया.
नाबालिग और उसके प्रेमी को बरामद करने के बाद पलामू पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी रांची पुलिस को दी. जिसके बाद रांची पुलिस पलामू पहुंची और नाबालिग और उसके प्रेमी को अपने साथ ले गई. लड़की के परिजनों ने इस मामले में रजनीकांत मेहता पर अपहरण का आरोप लगाया है. रजनीकांत मेहता पर कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है.