पलामू: दुकान लगाने के विवाद में एक शख्स ने नाबालिग पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया (Boiled Oil Thrown On Minor In Palamu). इस घटना में नाबालिग के शरीर का 50 प्रतिशत हिस्सा जल गया है. उसे इलाज के लिए गंभीर हालत में एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां से डॉक्टर्स ने बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: सीएम आवास के बाहर गरजे हेमंत, कहा- क्या भाजपा शासित राज्य क्या दूध के धुले हैं?
बता दें कि तरहसी थाना क्षेत्र के उदयपुरा 2 में दुर्गा पूजा के दौरान से ऋषिकेश पासवान और प्रसाद साव होटल चला रहे हैं. प्रसाद साव ऋषिकेश पासवान द्वारा होटल लगाए जाने का विरोध कर रहे थे. इधर, ऋषिकेश पासवान अपनी मां के साथ मिलकर होटल मैं पकौड़े छान रहा था. इसी दौरान प्रसाद साव और उनके बेटे पहुंचे और विरोध करने लगे. ऋषिकेश पासवान का आरोप है कि इसी विवाद में प्रसाद साव के बेटे ने उसके ऊपर खौलता हुआ तेल फेंक दिया.
ऋषिकेश पासवान ने बताया कि वह नाबालिग है. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि ऋषिकेश का चेहरा और शरीर के अन्य हिस्से तेल से जल गए हैं. पूरे मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना पुलिस ने झुलसे किशोर का बयान दर्ज किया है. बयान लेने के बाद टाउन थाने की पुलिस ने पूरे मामले को तरहसी थाने को भेज दिया है. घटना के बाद ऋषिकेश के परिवार के लोगों ने पूरे मामले में पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है. ऋषिकेश का इलाज एमएनसीएच के बर्न वार्ड में चल रहा है.