पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कुदागा में फांसी के फंदे से झूलता हुआ मां और सात वर्षीय बेटे का शव पुलिस ने बरामद किया है. महिला गर्भवती भी थी. इस घटना के बाद से महिला के ससुराल वाले फरार हैं.
यह भी पढ़ें- पंचायत ने लड़की को बताया था बदचलन, पिता की खुदकुशी के बाद बेटी ने भी की थी जान देने की कोशिश
पलामू पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले पर चैनपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है. पहली बार में देखने पर तो यही लगता है कि दोनों की मौत फांसी लगने से ही हुई है. मृतक का पति मुन्ना चौधरी फरार है. मामला हत्या का है या महिला ने आत्महत्या की है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा. अभी तक किसी ने भी मामले में किसी को आरोपी नहीं बताया है. इसलिए पुलिस अपने स्तर से मामले की तहकीकात कर रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों का शव घर के अंदर से ही बरामद हुआ है. ससुराल वालों की गैरमौजूदगी मामले को संदेहास्पद बता रही है. हालांकि कुछ भी जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.