पलामूः पलामू प्रमंडल का इलाका भारतीय जनता पार्टी का मजबूत गढ़ रहा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा पिछले चार दिनों से पलामू प्रमंडल के इलाके में चल रही थी. इस यात्रा के माध्यम से पार्टी ने इलाके में अभेद दुर्ग तैयार किया है. वहीं संकल्प यात्रा के दौरान कई नेताओं की तस्वीर उभर कर सामने आई है. कई भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम के माध्यम से खुद को प्रोजेक्ट किया है.
शुक्रवार को पलामू के बिश्रामपुर में बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा आयोजित की गई थी. सड़क से लेकर मंच तक वर्तमान विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के बेटे डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी की होर्डिंग और बैनर लगे थे. यहां तक कि संकल्प यात्रा के मुख्य मंच पर भी ईश्वर सागर चंद्रवंशी की बड़ी तस्वीर लगी थी. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह वर्तमान विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने एक तरह से अपने बेटे ईश्वर सागर चंद्रवंशी को प्रोजेक्ट किया है.
डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी फिलहाल भाजपा में केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य हैं. डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने ईटीवी भारत से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि वे इस बार चुनाव लड़ना चाहते हैं और चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. रामचंद्र चंद्रवंशी बिश्रामपुर से चार बार विधायक रह चुके हैं. बाबूलाल मरांडी ने पलामू के पांकी से संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी. उसके बाद छतरपुर फिर हुसैनाबाद विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया था. उसके बाद बिश्रामपुर और डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया था. पांचों विधानसभा में बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान विधायक ने अपने बेटे को प्रोजेक्ट किया है.
पलामू के पांकी, छतरपुर, डालटनगंज और बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं. पार्टी सूत्रों ने अनुसार यात्रा के दौरान हुसैनाबाद और छतरपुर से कई नेताओं ने खुद को प्रोजेक्ट करने की कोशिश की है. भाजपा के विष्णुदयाल राम वर्तमान में पलामू के सांसद हैं. लोकसभा चुनाव भी नजदीक है. पलामू संसदीय क्षेत्र से भी कई नेताओं ने खुद को प्रोजेक्ट करने की कोशिश की है. जिसमे पूर्व सांसद ब्रजमोहन राम, शिवधारी राम, प्रभात भुइयां और ममता भुइयां के नाम शामिल हैं.