पलामूः जिला में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता मिलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को करमा कला डैम के खूबसूरत वादियों के बीच संपन्न हुआ. वन भोज कार्यक्रम में पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार और क्षेत्रीय विधायक पुष्पा देवी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं, इसके अलावा अन्य नेताओं ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम से किया गया.
इससे पहले पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार और विधायक पुष्पा देवी समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने सूर्य मंदिर के प्रागंण में अपनी माथा टेका और आशीर्वाद लिया. इस दौरान पूर्व सांसद मनोज कुमार और विधायक पुष्पा देवी ने प्रखंड के सभी पत्रकारों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और उन्हें डायरी और पेन देकर सम्मानित किया. पहाड़ियों के बीच खूबसूरत करमा कला डैम के तटों पर कई कार्यकर्ताओं ने जमकर मस्ती की. क्षेत्रीय विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि आज वनभोज मिलन कार्यक्रम में शामिल होकर हम सभी काफी गौरवांवित महसूस कर रही हैं. एक साथ कई परिवार से मिलने का मौका ऐसे कार्यक्रमों में ही मिलता है.
इसे भी पढ़ें- बूढ़ापहाड़ पर पांच दिनों तक चला तलाशी अभियान, नक्सली नहीं चढ़े हत्थे
इस अवसर पर पूर्व सांसद सह भाजपा नेता ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को इसी तरह एकजुटता बनी रहे. मिलन-समारोह को लेकर उन्होंने कहा कि लठेया मंडल, छतरपुर मंडल एवं नौडीहा बाजार मंडल के लोग आज इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए. चुनाव के बाद कोरोना महामारी का समय आ जाने से लोगों से मिलना जुलना कम हो गया था. इस वन भोज के माध्यम से सामूहिक तौर पर मिलना एक अलग महत्व है. वनभोज के दौरान सबों से मिलना हमेशा सुखद अनुभव होता है. उन्होंने नववर्ष पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी और सुख, समृद्धि और शांति की शुभकामना की.