पलामूः चुनाव हमारे सामने हैं हम इसकी तैयारी कर रहे हैं. जनता के समर्थन से सरकार को अपदस्थ करेंगे और झारखंड में अपनी सरकार बनाएंगे. यह बात भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पलामू में कही है. लक्ष्मीकांत वाजपेयी पलामू दौरे पर रविवार को पहुंचे थे. पार्टी कार्यालय में उन्होंने संगठन के नेताओं के साथ बैठक की और कार्यों की समीक्षा की.
कांग्रेस पर कटाक्षः मीडिया से बातचीत करते हुए लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि झारखंड में पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है सरकार का मुखिया कौन है और इसमें कौन शामिल है इससे कोई मतलब नहीं है(Laxmikant Vajpayee targeted state government). उन्होंने कहा कि कांग्रेस कैसी राष्ट्रीय पार्टी है एक तरफ भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है और अपनी पार्टी को ही नहीं जोड़ पा रही है. राहुल गांधी एक बार या कई बार बार जुड़े यात्रा निकाल लें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
टिकट का मामला राष्ट्रीय नेतृत्व काः भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि वे झारखंड के सभी जिलों का तीन चरणों में दौरा कर रहे हैं. अब तक 13 जिलों का दौरा कर चुके हैं. सभी जिलों के दौरे के बाद ही पार्टी के राज्य नेतृत्व और कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक के बाद पूरी बात की जानकारी राष्ट्रीय नेतृत्व को दी जाएगी और पार्टी झारखंड में आगे की रणनीति तय करेगी. एक प्रश्न के उत्तर में लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि टिकट का बंटवारा का मामला उनका नहीं है यह मामला राष्ट्रीय नेतृत्व का है. फिलहाल इस पर किसी का ध्यान नहीं है.
राज्य सरकार पर हमलाः उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने आदिवासियों को झूठी बातें बोल कर, भ्रम फैलाकर सब्ज बाग दिखाया है. उन्होंने एक भी काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि वे पार्टी को मजबूत करने के लिए आए हैं , राजनीति के लिए नहीं. इस दौरान पलामू सांसद विष्णु दयाल राम, विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी, राज्य प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, विनोद सिंह समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे.