पलामू: कोविड-19 के कारण बंद बेतला नेशनल पार्क 350वें दिन सोमवार से खुल गया. हालांकि पहले दिन कम संख्या में पर्यटक घूमने के बेतला नेशनल पार्क पंहुचे. सोमवार को दोपहर दो बजे के बाद बेतला नेशनल पार्क के इलाके में पर्यटकों की इंट्री शुरू हुई. इससे पहले पर्यटकों को कोविड-19 के एसओपी का पालन करते हुए विभिन्न जांच से गुजरना पड़ा. पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक वाई के दास ने बताया कि पर्यटकों को एसओपी का पालन करना होगा, पार्क में मास्क लगागर ही जाने की इजाजत है.
इसे भी पढे़ं: पलामू के 5 प्राइवेट अस्पतालों में भी लगेगा कोरोना का टीकाः सिविल सर्जन
वाई के दास ने बताया कि पार्क में घूमने आने वाले पर्यटकों के तापमान की भी जांच की जा रही है, अधिक भीड़ होने के बाद पर्यटकों की इंट्री भी रोक दिया जा रहा है. पलामू टाइगर रिजर्व कोविड-19 के कारण मार्च 2020 से ही बंद था. बेतला नेशनल पार्क से पीटीआर को सालाना 40 लाख से भी अधिक की आमदनी होती है.