पलामूः सिस्टम के आगे कैसे जिंदगियां हार रही हैं, यह देखना है तो पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल चले आइए. अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजन अपने मरीज के जान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. कोई ऑक्सीजन लेकर दौड़ रहा है, तो कोई दवा लेकर दौड़ रहा है.
यह भी पढ़ेंःकाली करतूतः MMCH के स्टोर से मरीजों के परिजनों ने लूटे 14 ऑक्सीजन सिलेंडर
ऑक्सीजन को लेकर घंटों करना पड़ता है इंतजार
MMCH में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजन खुद ऑक्सीजन और दवा लेकर वार्ड में दौड़ लगा रहे हैं. ऑक्सीजन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, तब ऑक्सीजन मिलता है. अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन ने बताया कि ऑक्सीजन से लेकर दवा तक खुद व्यवस्था करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि कभी-कभी ऑक्सीजन मिल जाता है, लेकिन उसे लगाने वाले नर्सिंग स्टाफ नहीं मिलते हैं.
परिजनों को पैनिक होने की जरूरत नहीं ः डीडीसी
अस्पताल की व्यवस्था डीडीसी और एसडीएम देख रहे है. इसको लेकर दोनों अधिकारी लगातर कैंप भी कर रहे हैं, डीडीसी शेखर जमुआर कहते हैं कि मरीज के परिजनों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. मरीजों की देखरेख में स्वास्थ्य कर्मी लगे हैं. MMCH में 150 के करीब संक्रमित मरीज भर्ती हैं.
यह हैं हालात
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मेघा श्रीराम के भाई उज्ज्वल सिंह संक्रमित है यह नहीं, यह बताने में घंटों समय लग गया. उज्जवल सिंह का ऑक्सीजन लेवल लो था. अस्पताल में भर्ती होने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी होती, तब तक उज्वल सिंह दम तोड़ चुके थे.