ETV Bharat / state

Palamu News: थाना हाजत से अपराधियों को छुड़ाने की कोशिश, पुलिस अधिकारी पर हमला - पलामू क्राइम न्यूज

पलामू में थाना हाजत से अपराधियों को छुड़ाने की कोशिश का मामला सामने आया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से मारपीट भी हुई है. इसे लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Attempt to free criminals from police station in Palamu
Attempt to free criminals from police station in Palamu
author img

By

Published : May 14, 2023, 12:07 PM IST

पलामूः जिले में थाना हाजत से अपराधियों को छुड़ाने की कोशिश हुई है. इससे पहले अपराधियों को गिरफ्तार करने के दौरान भी पुलिस पर हमला हुआ है. इस मामले में पुलिस के एएसआई रैंक के अधिकारी को चोट लगी. पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः Palamu Crime News: आपसी विवाद में मारपीट, पुलिस की कार्रवाई से बौखलाए एक गुट ने अस्पताल में किया युवक पर चाकू से हमला

दरअसल शुक्रवार की रात पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर के इलाके में पुलिस ने छापेमारी करते हुए इमरान खान और जाकिर हुसैन नामक युवकों को गिरफ्तार किया था. दोनों के पास से पुलिस ने 7.65 एमएम की चार गोली बरामद किया. इमरान और जाकिर मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के कुंड मोहल्ला के रहने वाले हैं. दोनों युवकों के बयान के आधार पर चैनपुर थाना की पुलिस शाहपुर के इलाके में इरफान कुरैशी को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी. इसी क्रम में पुलिस अधिकारी और जवानों पर हमला हुआ. इरफान की गिरफ्तारी के दौरान परिजनों ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया और काफी देर तक तक हंगामा चलता रहा.

बाद में पुलिस इरफान को गिरफ्तार करके किसी तरह चैनपुर थाना ले गई थी. इरफान के पीछे पीछे उसके परिजन भी चैनपुर थाना पहुंच गए और हंगामा करने लगे. हंगामे के दौरान इरफान को हाजत से भी छुड़ाने की कोशिश की गई. हंगामा करने में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं. पुलिस पर हमला करने और हंगामा करने के आरोप में मौके से शमशाद कुरैशी नामक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. मामले में चैनपुर थाना में तैनात एएसआई राजीव कुमार के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है.

चैनपुर और मेदिनीनगर में दो गुटों के बीच हुआ हंगामा, मारा गया था चाकूः पलामू के चैनपुर और मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच आपसी विवाद में हंगामा हुआ. चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में शुक्रवार की रात दो गुट आपस में भिड़ गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने इमरान एवं जाकिर हुसैन नामक युवकों को गिरफ्तार किया था और गोली बरामद किया था. दोनों की गिरफ्तारी के प्रतिशोध में मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र में एमएमसीएच में युसूफ नामक युवक को चाकू मार दिया गया था. मामले में टाउन थाना में अलग से एफआईआर दर्ज की गई थी. चैनपुर थाना की पुलिस ने पूरे मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है और यह बताया है कि गिरफ्तार युवक इमरान खान, जाकिर हुसैन और इरफान कुरैशी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. सभी के पास पिस्टल और गोली के रखने की भी सूचना थी. चैनपुर इंस्पेक्टर तुलसीदास मुंडा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

पलामूः जिले में थाना हाजत से अपराधियों को छुड़ाने की कोशिश हुई है. इससे पहले अपराधियों को गिरफ्तार करने के दौरान भी पुलिस पर हमला हुआ है. इस मामले में पुलिस के एएसआई रैंक के अधिकारी को चोट लगी. पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः Palamu Crime News: आपसी विवाद में मारपीट, पुलिस की कार्रवाई से बौखलाए एक गुट ने अस्पताल में किया युवक पर चाकू से हमला

दरअसल शुक्रवार की रात पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर के इलाके में पुलिस ने छापेमारी करते हुए इमरान खान और जाकिर हुसैन नामक युवकों को गिरफ्तार किया था. दोनों के पास से पुलिस ने 7.65 एमएम की चार गोली बरामद किया. इमरान और जाकिर मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के कुंड मोहल्ला के रहने वाले हैं. दोनों युवकों के बयान के आधार पर चैनपुर थाना की पुलिस शाहपुर के इलाके में इरफान कुरैशी को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी. इसी क्रम में पुलिस अधिकारी और जवानों पर हमला हुआ. इरफान की गिरफ्तारी के दौरान परिजनों ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया और काफी देर तक तक हंगामा चलता रहा.

बाद में पुलिस इरफान को गिरफ्तार करके किसी तरह चैनपुर थाना ले गई थी. इरफान के पीछे पीछे उसके परिजन भी चैनपुर थाना पहुंच गए और हंगामा करने लगे. हंगामे के दौरान इरफान को हाजत से भी छुड़ाने की कोशिश की गई. हंगामा करने में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं. पुलिस पर हमला करने और हंगामा करने के आरोप में मौके से शमशाद कुरैशी नामक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. मामले में चैनपुर थाना में तैनात एएसआई राजीव कुमार के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है.

चैनपुर और मेदिनीनगर में दो गुटों के बीच हुआ हंगामा, मारा गया था चाकूः पलामू के चैनपुर और मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच आपसी विवाद में हंगामा हुआ. चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में शुक्रवार की रात दो गुट आपस में भिड़ गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने इमरान एवं जाकिर हुसैन नामक युवकों को गिरफ्तार किया था और गोली बरामद किया था. दोनों की गिरफ्तारी के प्रतिशोध में मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र में एमएमसीएच में युसूफ नामक युवक को चाकू मार दिया गया था. मामले में टाउन थाना में अलग से एफआईआर दर्ज की गई थी. चैनपुर थाना की पुलिस ने पूरे मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है और यह बताया है कि गिरफ्तार युवक इमरान खान, जाकिर हुसैन और इरफान कुरैशी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. सभी के पास पिस्टल और गोली के रखने की भी सूचना थी. चैनपुर इंस्पेक्टर तुलसीदास मुंडा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.