पलामू: नीलांबर-पीतांबरपुर थाना क्षेत्र के बैरिया में बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक SI की मौत हो गई. जबकि चार जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी जवानों में एक को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है, जबकि तीन जवानों को MMCH में भर्ती किया गया है.
इसे भी पढ़ें- रामेश्वर उरांव ने नयी वैक्सीन पॉलिसी पर उठाए कई सवाल, कहा- निर्ममता का जीता जागता उदाहरण है
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक नीलांबर पीतांबरपुर थाना की पुलिस पेट्रोलिंग पर निकली हुई थी. बैरिया गांव में कई दिनों से सरिया लोडेड ट्रक खड़ा था. जिसमें से सरिया बाहर निकला हुआ था. पेट्रोलिंग गाड़ी के ड्राइवर ने खड़े ट्रक से आगे निकलने के चक्कर में जब गाड़ी बढ़ाई, तो ट्रक से निकला सरिया गाड़ी के अंदर घुस गया और SI सुनील कुमार यादव के सिर में घुस गया. वहीं, पेट्रोलिंग गाड़ी पेड़ से टकराते हुए काफी आगे निकल गई. सुनील कुमार यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
SI की होने वाली थी शादी
बताया जा रहा है कि मई में SI की शादी होने वाली थी. 23 मई को सुनील यादव की बारात जाने वाली थी. सुनील यादव कोडरमा के रूपाजी गांव के रहने वाले थे. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उनके शव का पोस्टमॉर्टम किया गया.