ETV Bharat / state

बारूद के साथ गिरफ्तार निर्मल का खुलासा, नक्सलियों तक पहुंचाने की थी योजना - पलामू समाचार

पलामू में विस्फोटक के साथ गिरफ्तार निर्मल भुइयां ने खुलासा किया है. निर्मल ने बताया कि बरामद विस्फोटक को नक्सलियों तक पहुंचाने की योजना थी. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 1.6 किलोग्राम बारूद बरामद किया था.

arrested Nirmal bhuinyaan revealed about gunpowder in palamu
बरामद बारूद
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 5:49 PM IST

पलामू: जिला प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर और चैनपुर के इलाके से बरामद विस्फोटक नक्सलियों तक जाने वाली थी. इसका खुलासा विस्फोटक के साथ गिरफ्तार निर्मल भुइयां ने किया है. टाउन थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक से 1.6 किलोग्राम बारूद बरामद किया था.

arrested Nirmal bhuinyaan revealed about gunpowder in palamu
गिरफ्तार निर्मल भुइयां

इस क्रम में एक बाइक सवार भाग गया था. पुलिस ने बारूद के साथ निर्मल भुइयां नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. निर्मल भूइयां के निशानदेही पर पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र के कंकारी से गोल्डन खान के घर से करीब 12 किलो विस्फोटक जब्त किया था.

ये भी पढ़ें-फौजियों के लिए बरकाकाना में 17 मिनट अधिक रोकी गई राजधानी एक्सप्रेस, सेना ने रांची रेल मंडल को दिया धन्यवाद

गोल्डन खान फिलहाल फरार है. मामले में निर्मल भुइयां ने पुलिस को बताया कि वह नक्सल दस्ते में रह चुका है. उसके साथ ओरिया भुइयां नामक व्यक्ति था. ओरिया का भी नक्सल इतिहास रहा है. ओरिया और निर्मल लेस्लीगंज के होटाई का रहने वाला है. पुलिस यह पता लगा रही है कि इस बारूद का इस्तेमाल किस रूप में होना था. एसडीपीओ विजय शंकर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है जो जांच कर रही है कि विस्फोटक का इस्तेमाल कहां होना था.

पलामू: जिला प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर और चैनपुर के इलाके से बरामद विस्फोटक नक्सलियों तक जाने वाली थी. इसका खुलासा विस्फोटक के साथ गिरफ्तार निर्मल भुइयां ने किया है. टाउन थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक से 1.6 किलोग्राम बारूद बरामद किया था.

arrested Nirmal bhuinyaan revealed about gunpowder in palamu
गिरफ्तार निर्मल भुइयां

इस क्रम में एक बाइक सवार भाग गया था. पुलिस ने बारूद के साथ निर्मल भुइयां नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. निर्मल भूइयां के निशानदेही पर पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र के कंकारी से गोल्डन खान के घर से करीब 12 किलो विस्फोटक जब्त किया था.

ये भी पढ़ें-फौजियों के लिए बरकाकाना में 17 मिनट अधिक रोकी गई राजधानी एक्सप्रेस, सेना ने रांची रेल मंडल को दिया धन्यवाद

गोल्डन खान फिलहाल फरार है. मामले में निर्मल भुइयां ने पुलिस को बताया कि वह नक्सल दस्ते में रह चुका है. उसके साथ ओरिया भुइयां नामक व्यक्ति था. ओरिया का भी नक्सल इतिहास रहा है. ओरिया और निर्मल लेस्लीगंज के होटाई का रहने वाला है. पुलिस यह पता लगा रही है कि इस बारूद का इस्तेमाल किस रूप में होना था. एसडीपीओ विजय शंकर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है जो जांच कर रही है कि विस्फोटक का इस्तेमाल कहां होना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.