पलामू: जिला प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर और चैनपुर के इलाके से बरामद विस्फोटक नक्सलियों तक जाने वाली थी. इसका खुलासा विस्फोटक के साथ गिरफ्तार निर्मल भुइयां ने किया है. टाउन थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक से 1.6 किलोग्राम बारूद बरामद किया था.
![arrested Nirmal bhuinyaan revealed about gunpowder in palamu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-pal-04-explosive-recover-pkg-7203481_21122020164443_2112f_01902_13.jpg)
इस क्रम में एक बाइक सवार भाग गया था. पुलिस ने बारूद के साथ निर्मल भुइयां नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. निर्मल भूइयां के निशानदेही पर पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र के कंकारी से गोल्डन खान के घर से करीब 12 किलो विस्फोटक जब्त किया था.
ये भी पढ़ें-फौजियों के लिए बरकाकाना में 17 मिनट अधिक रोकी गई राजधानी एक्सप्रेस, सेना ने रांची रेल मंडल को दिया धन्यवाद
गोल्डन खान फिलहाल फरार है. मामले में निर्मल भुइयां ने पुलिस को बताया कि वह नक्सल दस्ते में रह चुका है. उसके साथ ओरिया भुइयां नामक व्यक्ति था. ओरिया का भी नक्सल इतिहास रहा है. ओरिया और निर्मल लेस्लीगंज के होटाई का रहने वाला है. पुलिस यह पता लगा रही है कि इस बारूद का इस्तेमाल किस रूप में होना था. एसडीपीओ विजय शंकर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है जो जांच कर रही है कि विस्फोटक का इस्तेमाल कहां होना था.