पलामू: चतरा और पलामू की सीमा पर तीन अप्रैल को हुए मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए थे. इनमें 25 लाख का इनामी नक्सली गौतम पासवान भी शामिल था. इन नक्सलियों के पास से पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार के साथ नक्सल सामग्री भी बरामद की थी. इस मुठभेड़ को गौतम पासवान के परिजनों ने फर्जी करार दिया था, उन्होंने सुरक्षाबलों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सरेंडर के लिए पहुंचे नक्सलियों की हत्या की है. इस मामले में अब गिरफ्तार नक्सली नंदकिशोर यादव ने कई अहम खुलासे किए हैं. उसने साफ किया कि पहले गोली नक्सलियों की तरफ से ही चलाई गई थी.
गिरफ्तार नक्सली नंदकिशोर यादव उर्फ ननकुरिया ने पलामू पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं. नंदकिशोर ने पूरी मुठभेड़ की घटना के बारे में बताया है कि उस दौरान क्या-क्या हुआ था. गिरफ्तार नक्सली नंदकिशोर ने पुलिस को बताया है कि माओवादियो के दस्ता पैसे के बंटवारे के लिए जमा हुआ था. इसी दौरान सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हुआ था. उसने पुलिस को बताया है कि मौके पर गौतम पासवान, चार्लीस, रंजीत, अमर समेत 07 की संख्या में नक्सली जमे हुए थे, अमर गंझू संतरी की ड्यूटी में था. उन्हें ये जानकारी नहीं थी कि इलाके में सुरक्षाबलों का मूवमेंट है, सभी निश्चिंत थे, इसी क्रम में सुरक्षाबल पहुंच गए.
सुरक्षाबलों को देखने के बाद अमर ने सबसे पहले गोली चलाई, इसके बाद जैसे ही वह फायर करने के लिए उठा उसे गोली लग गई. वह किसी तरह छिपकर मौके से भागा और झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंचकर इलाज करवा रहा था. गिरफ्तार नंद किशोर उर्फ ननकुरिया ने पलामू पुलिस को नक्सलियों के दस्ते के बारे में कई अहम जानकारी दी है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ने पुलिस को कई बड़ी जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस सर्च अभियान चला रही है.
मुखिया पति कर रहा था जख्मी नंदकिशोर यादव उर्फ ननकुरिया का इलाज: चतरा नक्सली मुठभेड़ में जख्मी नंदकिशोर यादव उर्फ ननकुरिया का इलाज जगदीश यादव नाम के झोलाछाप डॉक्टर ने किया था. जगदीश यादव चतरा के रिमी पंचायत के मुखिया का पति है, झोलाछाप डॉक्टर ने पलामू पुलिस को कई जानकारी दी है, उसने बताया है कि इलाके में कौन-कौन नक्सलियों के समर्थक हैं और इस मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों को मदद पहुंचाई है. नंदकिशोर यादव किशोर यादव पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के एक जंगल में पेड़ के नीचे इलाज करवा रहा था, इसी क्रम में पुलिस मौके पर पहुंची थी और उसे गिरफ्तार कर लिया. पलामू पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. पिपराटांड़ के थाना प्रभारी हीरालाल शाह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी.
50 से अधिक नक्सल हमले का है आरोपी: गिरफ्तार नंद किशोर ने पलामू पुलिस को बताया है कि उसके गांव में पड़ोसी के साथ जमीन विवाद था. इसी विवाद हुआ 2005 में भाजपा माओवादी में शामिल हुआ. किशोर पर पलामू चतरा लातेहार बिहार के गया औरंगाबाद में 50 से भी अधिक नक्सल हमले में शामिल रहने का आरोप है. पुलिस ने नंदकिशोर के पास है इंसास राइफल बरामद किया है, यह राइफल पुलिस से लूटा गया था, पलामू पुलिस पता लगा रही है कि नक्सलियों ने इस राइफल को किस इलाके से लूटा था.