पलामूः खुद की होने वाली हत्या में शामिल शूटरों को अधिक पैसा देकर साजिश करने वाली की करवा डाली थी हत्या. यह तथ्य पलामू के एक हाई प्रोफाइल मर्डर केस से जुड़ा हुआ है. इसका खुलासा कुख्यात अपराधी और शूटर अली कुरैशी की गिरफ्तारी के बाद हुआ है. अली कुरैशी पर मोहर्रम इंतेजामिया कमिटी के सरपरस्त राशिद अहमद सिद्दकी उर्फ गुड्डू खान के हत्या का आरोप है.
गुड्डू खान की 20 जनवरी को मेदिनीनगर के जेल हाता स्थित उसके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले एक शूटर अमित महतो को गिरफ्तार किया था. अमित ने पुलिस को बताया था कि हत्या में अली कुरैशी शामिल है.
और पढ़ें- गुमला में PDS के जरिए कार्डधारियों को मिल रहा नियमित अनाज, मगर ऑनलाइन आवेदक दर-दर भटकने को मजबूर
जमीन के कारोबार को लेकर हुई थी आपसी रंजिश
अली कुरैशी और गुड्डू खान जमीन का कारोबार करते थे. गुड्डू खान के लिए अमित, मिंटू रंगसाज और साबिर मिल कर जमीन का कारोबार करते थे, लेकिन गुड्डू सभी को कम पैसा देता था जिस कारण सभी नाराज थे. मेदिनीनगर के पहाड़ी मोहल्ला में एक जमीन पर गुड्डू खान और अली कुरैशी दोनों दावा करते थे. गुड्डू खान ने अपने गुर्गों को कहा था कि उस जमीन को बेच कर सभी को पैसा देगा. जमीन को लेकर उसने अली कुरैशी की हत्या की साजिश रची, इसकी भनक अली कुरैशी को लग गई. अली कुरैशी ने उसके ही गुर्गों को अधिक पैसा देकर गुड्डू खान की हत्या करवाई और गोली मारने में खुद भी शामिल हुआ.
आजीवन कारावास की सजा काट चुका है अली कुरैशी
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि अली कुरैशी अपने ससुराल आया हुआ है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने उसके ससुराल में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. अली कुरैशी अपने फुफेरे भाई की हत्या कर 2002 में जेल गया था. आजीवन कारावास की सजा काट कर वह 2019 में जेल से बाहर निकला था. उसके बाद फिर से वह अपराध की दुनिया मे सक्रिय हो गया था.